mp news: मध्यप्रदेश के नीमच जिले के नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने राजस्थान की सीमा में बने टोल टैक्स पर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में नारकोटिक्स विभाग के तीन अधिकारी घायल हुए हैं । नारकोटिक्स टीम को मुखबिर से मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद जब टीम ने टोल नाके पर तस्करों की गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने कार से सीधी टक्कर मारी और गोलियां भी चलाई।
देखें वीडियो- नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को मुखबरि से सूचना मिली थी गुजरात नंबर की इनोवा कार से दो व्यक्ति मंगलवाड़ क्षेत्र से बाडमेर (राजस्थान) क्षेत्र में पोस्त भूसा ले जा रहे हैं। इस सूचना पर टीम ने चित्तौड़गढ़ उदयपुर राजमार्ग पर नारायणपुरा टोल प्लाजा, मीर मंगलवाड़, जिला- चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) पर सामने गाड़ी लगाकर इनोवा कार को रुकने का इशारा किया लेकिन ड्रग तस्करों ने कार रोकने की जगह सीधे सामने से नारकोटिक्स टीम की गाड़ी को टक्कर मार दी और फिर उसमें सवार कुछ लोग गोलीबारी करते हुए भाग निकले।
पूरी घटना टोल नाके पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। ड्रग तस्करों की कार की टक्कर से दो नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और गोलीबारी से एक अधिकारी घायल हुए हैं। इनोवा कार के साथ उसके ड्राइवर को पकड़ा गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। इस कार से 345.940 किलोग्राम वजन का कुल 17 बैग पोस्त भूसा जब्त हुआ है।