scriptDelhi Election 2025: ‘BJP सब योजनाओं को कर देगी बंद’, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का दावा | Delhi Election 2025: 'BJP will stop all schemes', Kejriwal claims before Delhi elections | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: ‘BJP सब योजनाओं को कर देगी बंद’, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का दावा

Delhi Election 2025: आप के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लेकर भी बात कही।

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 03:05 pm

Ashib Khan

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Delhi Election 2025: आप के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लेकर भी बात कही। केजरीवाल ने कहा कि हमने कहा था कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 2100 रुपये देंगे। कैबिनेट ने प्रस्ताव पास कर दिया था कि 1000-1000 रुपये महिलाओं को दिए जाए। बुजुर्गों के लिए हमने कहा था कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। ये दोनों योजनाएं जनता के हित में थी। इन योजनाओं का जैसे ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने रजिस्ट्रेशन करना शुरू किया। 

‘दोनों योजनाओं से लोग थे खुश’

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन दोनों योजनाओं से लोग खुश थे और चंद दिनों में लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। बीजेपी इन योजनाओं से पूरी तरह से बौखला गई और बीजेपी के कई नेताओं ने मुझे फोन करके बोला कि चुनाव तो खत्म हो गया। कई सीटों पर बीजेपी की जमानत जब्त हो जाएगी। तब इन्होंने ठान लिया था कि किसी भी तरह से इन योजनाओं को बंद करना है। इन्होंने गुंडे भेजे, फिर पुलिस भेजकर रजिस्ट्रेशन कैंप उखाड़ने की कोशिश की। आज इन्होंने फर्जी जांच के आदेश दिए है कि जांच होगी। आज ये जांच के नाम पर योजनाओं को बंद करना चाहते है जो कि अभी शुरू भी नहीं हुई। 
https://twitter.com/ANI/status/1872927490118918584

BJP सब योजनाओं को कर देगी बंद

केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनावी घोषणा की थी कि चुनाव जीतेंगे तो इसे लागू करेंगे। मुझे खुशी है कि इस कदम से भाजपा ने साफ कर दिया है कि वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। आज उन्होंने बता दिया है कि अगर आपने उन्हें वोट दिया तो वे महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना (Sanjeevani Scheme) को लागू नहीं करेंगे। वे बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा बंद कर देंगे, वे आपकी मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त इलाज और मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे।

LG ने जांच के दिए आदेश

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने AAP की ‘महिला सम्मान योजना’ की जांच के आदेश जारी किए हैं। एलजी ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर महिला सम्मान योजना की जांच करने के आदेश दिया है। बता दें कि उपराज्यपाल ने यह आदेश कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायतों के बाद जारी किए है। 

LG के नहीं अमित शाह के ऑफिस से आया है आदेश-AAP

वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना को बीजेपी रोकना चाहती है। यह आदेश एलजी ऑफिस से नहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ऑफिस से आया है। बीजेपी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। इससे लगता है कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने हार मान ली है। महिला सम्मान योजना को लोगों का समर्थन मिल रहा है और अब तक करीब 22 लाख से ज्यादा महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है। 

अगले साल है विधानसभा चुनाव

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। इसके अलावा आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है। आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस की दो सूची जारी हो चुकी है। विधानसभा चुनाव से पहले आप ने चुनावी वादे करना भी शुरू कर दिया है। आप ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की थी। 

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: ‘BJP सब योजनाओं को कर देगी बंद’, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का दावा

ट्रेंडिंग वीडियो