scriptCG Naxal Encounter: अबूझमाड़ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, रुक-रूककर हो रही फायरिंग | CG Naxal Encounter: 4 Naxalites killed and 1 soldier martyred in Abujhmad encounter | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG Naxal Encounter: अबूझमाड़ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, रुक-रूककर हो रही फायरिंग

Naxal Encounter: छतीसगढ़ के दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के जवानों ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भीं शहीद हुआ है।

दंतेवाड़ाJan 05, 2025 / 09:51 am

Khyati Parihar

CG Naxal News
CG Naxal Encounter: नक्सलियो की राजधानी कहे जाने वाले अबूझमाड़ पर फोर्स का वार जारी है। शनिवार देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस नक्सल मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। वहीं, मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के एक जवान भी शहीद हो गए। इस मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने की है।

संबंधित खबरें

बताया है रहा है कि शुक्रवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। शनिवार शाम माड़ क्षेत्र में नक्सलियो से फोर्स का सामना हुआ। देर रात तक दोनों ओर से फायरिंग हुई। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों को पूरी तरह से घेर कर रखा था। सुबह एक बार फिर नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू हुई। इसी बीच जवानों ने चार नक्सालियों को मारा गया और ऑटोमेटिक वेपन भी बरामद किए गए।

4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

बस्तर आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यहां बड़ी सफलता की संभावना है, उन्होंने रविवार सुबह 8 बजे जारी मुठभेड़ की अपडेट जानकारी देते हुए बताया कि जिला नारायणपुर और दंतेवाड़ा के दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद है। जवाबी कार्रवाई में चार नक्सलियों को मार गिराया है। फिलहाल सुरक्षाबलों के जवान घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान चला रहे हैं।
CG Naxal Encounter

एके-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद

अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक हेड कांस्टेबल बलिदान हो गया। मुठभेड़ शनिवार शाम नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात गोलीबारी बंद होने के बाद, चार नक्सलियों के शव और एके-47 राइफल और सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) सहित स्वचालित हथियार मौके से बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें

Naxalites Encounter: जवानों की घेराबंदी के आगे टिक नहीं पाए नक्सली, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर…

CG Naxal Encounter: इलाके में तलाशी अभियान जारी

एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम बलिदान हो गए। उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

साल 2025 का दूसरी नक्सली मुठभेड़

छत्तीसगढ़ में यह साल 2025 की दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 3 जनवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 नक्सलियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली थी। कुछ अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की भी सूचना है।

ऑपरेशन पर निकले थे 1 हजार जवान

बताया जा रहा है कि, शनिवार देर रात 4 जिले के 1 हजार जवानों ने नक्सलियों के कोर इलाके को घेर लिया था। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हुई। इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की DRG और STF की टीम को भेजा गया था। जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं।

Hindi News / Dantewada / CG Naxal Encounter: अबूझमाड़ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, रुक-रूककर हो रही फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो