CG News: खिलाड़ी ने कराटे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता
प्रतियोगिता में सफल निर्णायक की भूमिका अदा करने के लिए किरंदुल मार्शल आर्ट क्लब के मुख्य प्रशिक्षक परवल मंडल को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में किरंदुल के खिलाड़ियों ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की यह पहला मौका है जब किरंदुल के किसी खिलाड़ी ने कराटे की
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता अर्जित की।
किरंदुल नगर के पांच खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक और एक खिलाड़ी रजत पदक एवं अन्य स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दो-दो पदक हासिल किया। जिनमे स्वर्णिम राय, नभया सिन्हा, द्वितीय कृष्णा साहू, सार्थक मंडल, आयशा बुल्गारिन ने बेहतरीन प्रदर्शन कर किरंदुल, दंतेवाड़ा जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया।
ओवर ऑल चैंपियन बना छत्तीसगढ़
CG News: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ओवर ऑल चैंपियन में
छत्तीसगढ़ प्रथम ,मध्यप्रदेश द्वितीय ,तेलंगाना तृतीय एवं ओडिसा चतुर्थ तथा महाराष्ट्र पांचवें स्थान पर रहे।