scriptCG News: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, दिए ये अहम निर्देश… | CG News: Collector gave instructions regarding preparation for board exams | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, दिए ये अहम निर्देश…

CG News: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर कलेक्टर ने कहा कि छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनकी पढ़ाई को व्यवस्थित करने के लिए स्कूल स्तर पर विशेष रणनीतियां तैयार की जाएं।

दंतेवाड़ाJan 05, 2025 / 02:55 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में जिले के बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, प्राचार्य, और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

CG News: अधिकतम छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हों: कलेक्टर

कलेक्टर ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया कि 10वीं और 12वीं के हर छात्र को परीक्षा में शामिल होना सुनिश्चित करें और उनकी तैयारी को इस तरह मजबूत करें कि अधिकतम छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हों। उन्होंने शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने और अधिक छात्रों को मेरिट सूची में स्थान दिलाने के लिए ठोस प्रयास करने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

कलेक्टर ने कहा कि छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनकी पढ़ाई को व्यवस्थित करने के लिए स्कूल स्तर पर विशेष रणनीतियां तैयार की जाएं। शिक्षकों को छात्रों के साथ नियमित संवाद स्थापित कर उनके कमजोर विषयों को सुधारने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया।

योजनाओं और उपायों पर चर्चा

CG News: बैठक में परीक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं और बच्चों को प्रेरित करने के लिए उपायों पर चर्चा की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को पर्याप्त मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। chhattisgarh news बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. अबंम्स्त, डीएमसी हरीश गौतम, एपीसी, शिक्षा सलाहकार प्रणीत सिम्हा और जिले के प्रमुख स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।

Hindi News / Dantewada / CG News: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, दिए ये अहम निर्देश…

ट्रेंडिंग वीडियो