scriptझारखंड में कांस्टेबल की नौकरी की दौड़ में अब तक सात युवाओं की मौत, डेढ़ सौ से ज्यादा बेहोश | Seven youths have died so far in the race for constable job in Jharkhand, 150 have fainted | Patrika News
राष्ट्रीय

झारखंड में कांस्टेबल की नौकरी की दौड़ में अब तक सात युवाओं की मौत, डेढ़ सौ से ज्यादा बेहोश

Ranchi: झारखंड अलग राज्य बनने के बाद एक्साइज डिपार्टमेंट में कांस्टेबल की नियुक्ति की परीक्षा पहली बार हो रही है।

रांचीAug 31, 2024 / 06:18 pm

Prashant Tiwari

झारखंड में कांस्टेबल की नौकरी के लिए कराई जा रही दौड़ में युवाओं की सांसें टूट रही हैं। राज्य में एक्साइज डिपार्टमेंट में कांस्टेबल नियुक्ति के लिए अलग-अलग जिले में बीते आठ दिनों से दौड़ प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसमें अब तक सात अभ्यर्थियों की मौत हो गई है, जबकि करीब 200 अभ्यर्थी बेहोश हुए हैं। युवकों की मौत और बेहोश होने की हर रोज आ रही घटनाओं को लेकर अब नियुक्ति प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पलामू में तीन दिनों के भीतर चार युवकों की मौत

पलामू में तीन दिनों के भीतर चार युवकों की मौत हुई है। मृतकों में बिहार के गया निवासी अमरेश कुमार, रांची के ओरमांझी निवासी अजय महतो, पलामू के छतरपुर निवासी अरुण कुमार और गोड्डा निवासी प्रदीप कुमार शामिल हैं।हजारीबाग के पदमा स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बहाली के लिए चल रही दौड़ में अब तक दो युवकों की मौत हुई है। इनमें गिरिडीह के देवरी निवासी सूरज वर्मा की मौत शनिवार को हजारीबाग स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई। डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियक अटैक बताया है। सूरज के पिता प्रभु वर्मा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यहां एक हफ्ता पहले मांडू निवासी महेश कुमार की मौत भी दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान हो गई थी।
Seven youths have died so far in the race for constable job in Jharkhand, 150 have fainted
दौड़ के दौरान हुआ बेहोश

गिरिडीह में न्यू पुलिस लाइन में दौड़ के दौरान बेहोश होने के बाद इलाज के लिए धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराए गए गोड्डा जिला के केरवार गांव निवासी सुमित कुमार की मौत शुक्रवार को हुई। एक हफ्ता पहले पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा में आयोजित दौड़ के दौरान गिरिडीह जिला स्थित केशवारी निवासी एक अभ्यर्थी पिंटू कुमार की मौत हो गई थी। पलामू, गिरिडीह, रांची, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम और साहिबगंज में अब तक कम से कम दो सौ अभ्यर्थी बेहोश या बीमार हुए हैं, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में कराया गया है।
झारखंड बनने के बाद पहली बार हो रही भर्ती

झारखंड अलग राज्य बनने के बाद एक्साइज डिपार्टमेंट में कांस्टेबल की नियुक्ति की परीक्षा पहली बार हो रही है। इसके पहले संयुक्त बिहार में वर्ष 1980 में इस विभाग में कांस्टेबलों की नियुक्ति हुई थी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली जा रही परीक्षा के जरिए कुल 583 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए विभिन्न जिलों में शारीरिक जांच की प्रक्रिया चल रही है। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को एक घंटे में 10 किलोमीटर और महिलाओं को 40 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी है। इस परीक्षा के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है, लेकिन परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों में हजारों लोग पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट हैं। अब तक करीब एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल हो चुके हैं।

Hindi News/ National News / झारखंड में कांस्टेबल की नौकरी की दौड़ में अब तक सात युवाओं की मौत, डेढ़ सौ से ज्यादा बेहोश

ट्रेंडिंग वीडियो