खरगे और अब्दुल्ला ने किया गारंटियों का ऐलान
कश्मीर में रेगिस्तान जैसी तीखी धूप में करीब दो घंटे से इंतजार कर रहे लोगों की परेशानी से अपना भाषण शुरू करते हुए खरगे ने कहा कि आप लोग धूप में बैठे हैं और हम छाया में ये अच्छा नहीं लगा। खरगे और अब्दुल्ला ने मंच पर ही कुछ गारंटियां कश्मीरियों के लिए तैयार की। इनका ऐलान खरगे ने अपने भाषण में किया। खरगे ने कहा जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस और एनसी गठबंधन की परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 3,000 रुपए, एक लाख खाली पदों पर भर्ती, परिवार के हर सदस्य को 11 किलो चावल, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और स्वयं सहायता समूहों में शामिल महिलाओं को 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज राज्य में सरकार बनने पर दिया जाएगा। प्रदेश में करीब 44 सौ स्कूल बंद कर दिए गए हैं। उन्हें खोलने का काम किया जाएगा। ‘भाजपा की सरकार गिर जाएगी’
खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार 400 पार नहीं 200 पार की है। नायडू और नीतीश अपना हाथ-पैर खींचेंगे, वैसे ही भाजपा की सरकार गिर जाएगी।