scriptखरनाल तेजाजी के मेले में उमड़े श्रद्धालु, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किए दर्शन | Patrika News
नागौर

खरनाल तेजाजी के मेले में उमड़े श्रद्धालु, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किए दर्शन

नागौरSep 14, 2024 / 05:41 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
1/13
खरनाल तेजाजी
Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
2/13
दो दिन में लाखों श्रद्धालु पहुंचे तेजाजी महाराज के दर्शन करनेखरनाल तेजाजी के मेले में उमड़े श्रद्धालु, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किए दर्शन
Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
3/13
नागौर. लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के दर्शन करने खरनाल आए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा व अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे।
Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
4/13
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मिर्धा ने उप राष्ट्रपति धनखड़ को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मिर्धा ने मांग पत्र में खींवसर स्थित श्री वीर तेजाजी मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करवाने की मांग की। इसी प्रकार खरनाल मंदिर के लिए स्पेशल कॉरिडोर प्रोजेक्ट तैयार करवाकर विकास कार्यों के लिए बजट घोषणा की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने, नागौर मुख्यालय स्थित कृषि महाविद्यालय का नामकरण वीर तेजाजी महाराज के नाम पर करवाने तथा अजमेर जिले की किशनगढ़ तहसील क्षेत्र के सुरसुरा गांव में तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली क्षेत्र में तेजाजी महाराज के नाम पर राजकीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना करने का अनुरोध किया।
Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
5/13
नागौर. लोक देवता वीर तेजाजी के निर्वाण दिवस पर शुक्रवार को उनकी जन्मस्थली नागौर के खरनाल में वार्षिक मेला भरा। मेले में प्रदेशभर के लाखों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर तेजाजी के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी खरनाल पहुंचे और वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन कर सपत्नीक पूजा-अर्चना की। उपराष्ट्रपति ने देश में खुशहाली की कामना की।
Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
6/13
नागौर. खरनाल तेजाजी मंदिर में नगाड़ा बजाते उप राष्ट्रपति धनखड़।
Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
7/13
इसी प्रकार अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान के महासचिव भंवरलाल निम्बड़ के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने नागौरी नस्ल के तीन साल के बछड़ों को राजस्थान से बाहर ले जाने की अनुमति देने, तेजा दशमी पर खरनाल से नागौर तक पूर्व में आयोजित होने वाली परम्परागत तांगा दौड़ को फिर से शुरू करवाने तथा तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल के विकास व इस स्थल को विशेष दर्जा दिलवाने की मांग की।
Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
8/13
 इस दौरान मिर्धा व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उपराष्ट्रपति को तेजाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया।
Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
9/13
खरनाल सरपंच शिवकरण धोलिया व अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल की ओर से उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए तेजाजी की तस्वीर एवं प्रसाद भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने उपराष्ट्रपति को साफा व उनकी पत्नी डॉ.सुदेश धनखड़ को शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया। बाद में उपराष्ट्रपति ने तेजाजी मन्दिर परिसर में संस्थान से जुड़े पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा क्षेत्रवासियों से चर्चा की।
Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
10/13
इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने उपराष्ट्रपति को साफा व उनकी पत्नी डॉ.सुदेश धनखड़ को शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया।
Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
11/13
उप राष्ट्रपति धनखड़ को सौंपे मांगों के ज्ञापनवीर तेजाजी मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करवाने की उप राष्ट्रपति से मांग
Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
12/13
नागौर. लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल में शुक्रवार को तेजा दशमी पर आयोजित वार्षिक मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने तेजाजी मंदिर में दर्शन कर खुशहाली की कामना की। मेला गुरुवार शाम को शुरू हुआ। दो दिवसीय इस मेले में शुक्रवार को देर रात तक श्रद्धालुओं की कतारें लगे रही। करीब तीन से चार लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मेले में इस बार हुई श्रद्धालुओं की भीड़ ने पिछले सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। नागौर से खरनाल तक पूरा हाइवे वाहनों एवं पैदल जा रहे तेजा भक्तों से दिनभर अटा रहा। इससे बार-बार जाम की स्थिति बनी। हालांकि पुलिस प्रशासन ने बुंगरी माता मंदिर से आगे चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया था, फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। प्रदेश के साथ देश के अन्य राज्यों से भी लोग पैदल एवं वाहनों में सवार होकर पहुंचे।
Devotees gathered in Kharnal Tejaji fair, Vice President Dhankhar visited
13/13

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / खरनाल तेजाजी के मेले में उमड़े श्रद्धालु, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किए दर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.