scriptPM Modi Net Worth: न अपना घर, न गाड़ी, न जमीन, कैश सिर्फ 52 हजार, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  | PM Narendra modi Property cars details varanasi lok sabha elections 2024 | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi Net Worth: न अपना घर, न गाड़ी, न जमीन, कैश सिर्फ 52 हजार, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

PM Narendra Modi Property : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी हलफनामे में कोई अचल संपत्ति का जिक्र नहीं है। शपथ पत्र के संपत्ति विवरण वाले हिस्से में पीए मोदी ने पत्नी के कॉलम में जसोदा बेन का नाम लिखा है। जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं पीएम नरेंद्र मोदी-

नई दिल्लीMay 15, 2024 / 07:18 am

Akash Sharma

PM Modi Net worth Property
PM Narendra Modi Property : देश में पिछले 10 साल से सरकार चला रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 3.02 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनके पास न अपना घर और न ही कोई गाड़ी है। अचल संपत्ति के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है। वाराणसी लोकसभा सीट से मंगलवार को नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में यह जानकारी सामने आई है। मोदी ने अपना पेशा सार्वजनिक व राजनीतिक जीवन और आय का स्रोत तनख्वाह और ब्याज बताया है। पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी ने गांधी नगर में 1.10 करोड़ रुपए के एक मकान सहित कुल 2.51 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की थी।

इतनी है संपत्ति

नकदी – 52,990 रुपए

बैंक बचत खाते में – 80304 रुपए

एफडी और बचत पत्र – 2,94,72,736 रुपए

सोने की चार अंगूठी – 45 ग्राम – 267750 रुपए
कुल चल संपत्ति – 3,02,06,889 (3.02 करोड़ रुपए)

PM modi Nomination elections 2024


कोई अचल संपत्ति नहीं

पीएम मोदी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में गांधी नगर में एक भूखंड का जिक्र था लेकिन इस बार इसका उल्लेख नहीं है।

पत्नी जसोदा बेन का जिक्र, संपत्ति का पता नहीं

शपथ पत्र के संपत्ति विवरण वाले हिस्से में मोदी ने पत्नी के कॉलम में जसोदा बेन का नाम लिखा है, लेकिन संपत्ति के बारे में ‘पता नहीं’ दर्ज किया है। मोदी के 2019 में दिए गए शपथ पत्र में जसोदा बेन का उल्लेख नहीं था।

Hindi News/ National News / PM Modi Net Worth: न अपना घर, न गाड़ी, न जमीन, कैश सिर्फ 52 हजार, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

ट्रेंडिंग वीडियो