scriptHaryana Election Results: ‘एग्जिट पोल से भी ऊपर जाएगा एग्जैक्ट पोल’- कांग्रेस उम्मीदवार | Haryana Election Results 2024 live jammu kashmir Vidhan sabha seat latest update counting winners losers list bjp vs congress jjp aap | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana Election Results: ‘एग्जिट पोल से भी ऊपर जाएगा एग्जैक्ट पोल’- कांग्रेस उम्मीदवार

Haryana Elections Results Update 2024: झज्जर से कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल ने कहा कि भारी बहुमत से जीतेंगे क्योंकि हमने किसानों, महिलाओं, बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाए हैं।

नई दिल्लीOct 08, 2024 / 09:24 am

Akash Sharma

elections Results 2024

Elections Results 2024

Haryana Elections Results Update 2024: झज्जर से कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल आश्वस्त हैं कि सरकार तो उनकी पार्टी ही बनाएगी। चुनावी नतीजों से पहले वो मतगणना केंद्र पहुंचीं। मीडिया से बातचीत में दावा किया कि चूंकि कांग्रेस ने जन मुद्दे उठाए हैं इसलिए जीत उनकी तय है।

‘हमने किसानों, महिलाओं, बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाए हैं’

गीता भुक्कल ने कहा, भारी बहुमत से जीतेंगे क्योंकि हमने किसानों, महिलाओं, बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाए हैं। भारी बहुमत से कांग्रेस यहां सरकार बनाएगी। हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है। झज्जर से हमें पूरा सहयोग मिला है। कांग्रेस के फेवर में रहे एग्जिट पोल। एग्जिट पोल एग्जैक्ट पोल नहीं होते हैं तो उम्मीद पूरी है कि उससे ज्यादा वोट हमें मिलेंगे। जनता को उम्मीद है कि आने वाला समय कांग्रेस का ही है।

‘नायब सिंह सैनी के दावे हुए फेल’

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के दावे पर तंज कसते हुए कहा कोई बात नहीं वो कार्यवाहक सीएम हैं। उनके दावे में कोई सच्चाई नहीं है। कुछ ही देर में सब साफ हो जाएगा। लोकतंत्र की महानता यही है कि दावे सब कर सकते हैं, लेकिन सारा दारोमदार जनता पर होता है जिसने अपनी बात ईवीएम में कैद कर दी थी। आपको बता दें, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान हुआ था औरआज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। हरियाणा की 90 सीटों के लिए 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Hindi News / National News / Haryana Election Results: ‘एग्जिट पोल से भी ऊपर जाएगा एग्जैक्ट पोल’- कांग्रेस उम्मीदवार

ट्रेंडिंग वीडियो