गन्नौर सीट से जीते हैं देवेंद्र कादयान
हरियाणा विधानसभा चुनाव में गन्नौर सीट से देवेंद्र कादयान ने 35209 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को हराया है। देवेंद्र कादयान को 77248 और कुलदीप शर्मा को 42039 वोट मिले। यहां पर तीसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक रहे। उन्हें 17605 वोट मिले।
बहादुरगढ़ से विधायक है राजेश जून
राजेश जून बहादुरगढ़ सीट से चुनाव जीते हैं। उन्होंने बीजेपी के दीनेश कौशिक को हराया है। राजेश जून ने 41999 वोटों से जीत दर्ज की है। राजेश जून को 73191 और कौशिक को 31192 वोट मिले। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेंद्र सिंह जून रहे उनको 28955 वोट मिले। बता दें कि राजेश जून ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और निर्दलीय चुनाव में ताल ठोककर जीत हासिल की।
सावित्री जिंदल ने भी BJP को दिया समर्थन
हिसार से निर्दलीय विधायक निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद और उनके बेटे नवीन जिंदल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। नवीन जिंदल ने कहा कि सावित्री जिंदल बीजेपी को समर्थन देंगी। हिसार के विकास के लिए उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है।