scriptCyclone Asna Update : 2 सितंबर तक तटों से दूर रहने की सलाह, आएगा तूफान होगी भारी बारिश | Cyclone Asna update: Advice to stay away from the coast till September 2, storm will come and heavy rain will occur | Patrika News
राष्ट्रीय

Cyclone Asna Update : 2 सितंबर तक तटों से दूर रहने की सलाह, आएगा तूफान होगी भारी बारिश

Cyclone Asna Update : तूफान के दो सितंबर की सुबह तक कमजोर पड़ने का अनुमान है। विभाग ने रविवार तक गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक तटों पर भारी बारिश और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है।

नई दिल्लीAug 31, 2024 / 03:14 pm

Anand Mani Tripathi

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को चक्रवाती तूफान असना के आने के कारण गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक तटों पर भारी बारिश और तूफानी हवाओं की चेतावनी जारी की, जिसके अरब सागर के ऊपर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और एक सितंबर की सुबह तक इसकी तीव्रता बने रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा कि तूफान के दो सितंबर की सुबह तक कमजोर पड़ने का अनुमान है। विभाग ने रविवार तक गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक तटों पर भारी बारिश और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। See Live : Cyclone Asna Movement Here

Cyclone Asna Update : 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं

मौसम विभाग ने कहा है कि पाकिस्तानी तट से सटे उत्तर-पश्चिम अरब सागर में 70-80 किमी प्रति घंटे से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसके बाद, हवाओं की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो जाएगी और 50-60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी और एक सितंबर की शाम तक 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी और धीरे-धीरे इसमें सुधार होगा। मौसम विभाग ने मछुआरों को 31 अगस्त से दो सितंबर के दौरान उत्तर-पूर्व और आसपास के पूर्व-मध्य और पश्चिम-मध्य अरब सागर, गुजरात और आसपास के उत्तरी महाराष्ट्र के तटों और पाकिस्तान के तटों पर न जाने की सलाह दी है।
gujarat asani cyclone in gujarat

Cyclone Asna Update : ओडिशा से आंध्रप्रदेश तक अलर्ट

विभाग ने अगले दो दिनों के लिए ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या फिर अतिवृष्टि के साथ-साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है।पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्पष्ट रूप से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बना है और जो उसी क्षेत्र पर केंद्रित है।
Andhra

Cyclone Asna Update : आज शाम को ओडिशा तट पार करेगा तूफान आसना

मौसम विभाग ने कहा कि इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और शनिवार देर रात के आसपास विशाखापत्तनम और कलिंगपत्तनम के पास गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश तथा उससे सटे दक्षिण ओडिशा तटों को पार करने का अनुमान है। पश्चिम-मध्य और निकटवर्ती उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों और उत्तर ओडिशा और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर 31 अगस्त और एक सितंबर को 45-55 किमी प्रति घंटे से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने मछुआरों को एक सितंबर तक पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में और दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों से दूर रहने की सलाह दी है।

Hindi News/ National News / Cyclone Asna Update : 2 सितंबर तक तटों से दूर रहने की सलाह, आएगा तूफान होगी भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो