नागौर. उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पिछले करीब एक साल से किए जा रहे नागौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। रेलवे ने नागौर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य करने के लिए 17.11 करोड़ का बजट स्वीकृत किया था, जिसके तहत मौजूदा सुविधाओं का अपग्रेडेशन करने के साथ नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं को विकसित करना था, ताकि यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जा सके, लेकिन ठेकेदार की ओर से धीमी गति से किए जा रहे कार्य के कारण यात्रियों को सुविधाएं मिलना तो दूर, उल्टा परेशान होना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2025 तक ठेकेदार को बिल्डिंग वर्क पूरा करना है, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कार्य समय पर पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।
गौरतलब है कि नागौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 अगस्त 2023 को देश के अन्य 508 स्टेशनों के साथ किया था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुनर्विकास का काम पूरा होने के बाद नागौर स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं मिल पाएंगी। इस कार्य मं सिग्नल, टेलीकॉम एवं इलेक्ट्रिक केबल प्रणाली को सुव्यवस्थित करने के साथ नई बिल्डिंग में विशिष्ट अतिथि कक्ष, स्टेशन अधीक्षक, शौचालय व रिटायरिंग रूम बनाए जा रहे हैं। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय के साथ अन्य कार्य भी हो रहे हैं। इस निर्माण कार्य के तहत विशिष्ट अथिति कक्ष, यात्रियों के वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा, मुख्य द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निर्माण कार्य किया जाना है।
नागौर स्टेशन पर ये होने हैं कार्य – स्टेशन की ओर आने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान तथा सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य।
– दो पहिया व चौपहिया के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा। – यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए बरामदे पोर्च का निर्माण। – नए अतिथि कक्ष, वीआईपी रूम का निर्माण।
– स्टेशन पर महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग शौचालयों के साथ बेहतर सुविधाएं तथा सर्कुलेटिंग एरिया में पे एण्ड यूज शौचालय बनाए जाएंगे। – स्टेशन भवन के बाहरी और आंतरिक भाग का सुधार, 12 मीटर चौड़े ऊपरी पैदल पुल एफओबी का निर्माण किया जाएगा।
– नए प्लेटफार्म आश्रयोंसेल्टर्स के साथ दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं सहित नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का निर्माण कार्य, जिसमें सभी सुविधाओं तक दिव्यांग जनों की पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त स्थान पर तैयार होंगे।
– बेहतर संकेत चिह्नों का प्रावधान, स्टेशन पर होर्डिंग व स्मारकीय झंडों का प्रावधान और बेहतर फर्नीचर का प्रावधान। कब बनेगा एफओबी
अमृत स्टेशन योजना के तहत हो रहे नागौर स्टेशन के पुनर्विकास के तहत सभी प्लेटफार्म को जोड़ते हुए एक 12 मीटर चौड़े ऊपरी पैदल पुल एफओबी का निर्माण किया जाना है, ताकि दो व तीन नम्बर प्लेटफार्म पर उतरने वाले यात्री प्लेटफार्म एक पर जाने की बजाए सीधे बाहर आ सकें, लेकिन अभी तक इसका काम ही शुरू नहीं हुआ है।
समय पर पूरा करवाने का प्रयास नागौर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने का निर्माण कार्य समय पर पूरा करवाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। ठेकेदार को बिल्डिंग वर्क जनवरी 2025 तक पूरा करना है। शेष कार्य भी जल्द पूरे करवाएंगे।
– पुरुषोत्तम पारवाल, पीआरओ, जोधपुर रेलवे मंडल
Hindi News / Nagaur / धीमी गति से चल रहा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प करने का काम, यात्री हो रहे परेशान, देखिए तस्वीरें