script‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’, मूण्डवा के मिनी फूड पार्क में एक साल बाद भी भूखंडों का आवंटन नहीं | Patrika News
नागौर

‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’, मूण्डवा के मिनी फूड पार्क में एक साल बाद भी भूखंडों का आवंटन नहीं

मूण्डवा में मिनी फूड पार्क के लिए 100 बीघा जमीन का आवंटन होने के बाद मंडी प्रशासन ने तैयार करवाई थी डीपीआर, राज्य सरकार ने साढ़े तीन साल पहले की थी मिनी फूड पार्क विकसित करने की घोषणा

नागौरNov 28, 2024 / 08:32 pm

shyam choudhary

mini Food park
नागौर. कृषि प्रधान नागौर जिले में मिनी फूड पार्क विकसित करने का काम ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’ मुहावरे को सार्थक कर रहा है। जिले के किसानों एवं व्यापारियों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने वर्ष 2021 के बजट में मिनी फूड पार्क की घोषणा तो कर दी, लेकिन अब तक भूखंडों का आवंटन नहीं हो पाया है, जबकि स्थानीय अधिकारियों ने जमीन आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद करीब 1.06 करोड़ रुपए खर्च कर मुख्य द्वार, चार दीवारी, अप्रोच रोड व चेक पोस्ट आदि का निर्माण कार्य पूरा करवा लिया है।
गौरतलब है कि नागौर में मिनी एग्रो फूड पार्क विकसित करने का सपना नागौर के किसानों व व्यापारियों को पिछले 11 साल से दिखाया जा रहा है। वर्ष 2021 के बजट में राज्य सरकार ने नागौर में मिनी फूड पार्क विकसित करने की घोषणा कर दी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मूण्डवा में मिनी फूड पार्क के लिए 100 बीघा जमीन आवंटन कर दी। जमीन आवंटन होने के बाद मंडी प्रशासन ने डीपीआर तैयार करवा ली, जिसके अनुसार जयपुर से भूखंडों का आवंटन होना है, जो एक साल बाद भी नहीं हो पाया है। नागौर मंडी सचिव से मिली जानकारी के अनुसार भूखंड आवंटन के लिए जयपुर स्तर पर दो बार बैठकें आयोजित हो चुकी हैं।
40 भूखंड पर लगेंगे फूड प्रोसेसिंग के उद्योग

मंडी प्रशासन की ओर से तैयार करवाई गई डीपीआर के अनुसार फूड पार्क की 100 बीघा जमीन पर कुल 40 भूखंड आवंटन किए जाएंगे, इसमें दो वेयर हाउस बनेंगे, जिनकी क्षमता एक लाख बोरी की होगी। इसी प्रकार 50 हजार बोरी की क्षमता का एक कोल्ड स्टोरेज भी बनेगा। इसके साथ दाल प्रोसेसिंग यूनिट, जीरा व मसाला प्रोसेसिंग यूनिट, डेयरी प्रोसेसिंग, ऑयल मिल आदि यूनिट लगेंगी।
mini Food park
मूण्डवा में मिनी फूड पार्क के लिए 100 बीघा जमीन का आवंटन

नागौर के लिए महत्वपूर्ण होगा फूड पार्क

नागौर जिले की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि कार्य पर निर्भर है, ऐसे में यहां एग्रो फूड पार्क की लम्बे समय से मांग की जा रही है। किसानों व उद्यमियों की मांग पर जिला प्रशासन व मंडी प्रशासन के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए मूण्डवा में कृषि मंडी के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर मिनी फूड पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया। उधर, सरकार ने भी 2021 के बजट में घोषणा कर दी। इसके बाद मिनी फूड पार्क के लिए जमीन आवंटन करने के लिए तत्कालीन जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मूण्डवा की 100 बीघा जमीन का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाया, जिस पर सरकार ने अगस्त 2021 में स्वीकृति जारी कर दी। इसके बाद मंडी प्रशासन ने जमीन की राशि 61 लाख 18 हजार 700 रुपए जमा करवाए। हालांकि बाद में सरकार ने मंडी प्रशासन को इस राशि का पुनर्भरण कर दिया।
जयपुर से होना है भूखंड आवंटन कार्य

मूण्डवा में 100 बीघा जमीन पर विकसित होने वाले मिनी फूड पार्क की डीपीआर तैयार करवाने के बाद भूखंडों का आवंटन करने के लिए जयपुर स्तर पर दो बार बैठक आयोजित हो चुकी है। पिछले दिनों उप चुनाव होने के कारण आवंटन का काम रुक गया, अब जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– रघुनाथराम सिंवर, सचिव, कृषि उपज मंडी, नागौर

Hindi News / Nagaur / ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’, मूण्डवा के मिनी फूड पार्क में एक साल बाद भी भूखंडों का आवंटन नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो