Congress को क्यों देखना पड़ रहा है बार-बार पराजय का मुंह, मल्लिकार्जुन खरगे ने Rahul Gandhi के सामने ही बता दी वजह
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक (CWC Meeting) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanaka Gandhi) के सामने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी नेताओं को नसीहत दी कि अभी वक्त है, संभल जाएं।
Congress CWC Meeting Rahul Gandhi And Mallikarjun Kharge
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के जबरदस्त प्रदर्शन ने बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं। राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय में कांग्रेस की वापसी होगी, लेकिन उसके बाद हुए एक के बाद एक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ गया। महाराष्ट्र में कांग्रेस की परफॉरमेंस बहुत ही बेकार रही और वह 16 सीटों पर सिमट गई। बता दें कि इससे पहले हरियाणा चुनाव में भी कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक (CWC Meeting) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanaka Gandhi) के सामने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी नेताओं को नसीहत दी कि अभी वक्त है, संभल जाएं। पार्टी अध्यक्ष ने लगातार हार के लिए नेताओं की बयानबाजी और एकता की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। आइए जानते हैं वह 10 बड़े प्वाइंट जिनको पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की हार का कारण बताकर सुझाव दिए-
1- कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हमें तुरंत चुनावी नतीजों से सबक लेते हुए संगठन के स्तर पर अपनी सभी कमजोरियों और खामियों को दुरुस्त करने की जरूरत है। ये नतीजे हमारे लिए संदेश है। सबसे अहम बात जो मैं बार-बार कहता हूँ कि आपसी एकता की कमी और एक दूसरे के ख़िलाफ़ बयानबाजी हमें काफी नुकसान पहुंचाती है। जब तक हम एक हो कर चुनाव नहीं लड़ेंगे, आपस में एक दूसरे के ख़िलाफ़ बयानबाजी का सिलसिला बंद नहीं करेंगे, तो अपने विरोधियों को राजनीतिक शिकस्त कैसे दे सकेंगे?’
2- पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘जरूरी है कि हम Strictly अनुशासन का पालन करें। हर हालत में united रहना है। पार्टी के पास अनुशासन का भी हथियार है।’ 3- CWC मीटिंग में खरगे ने कहा, ‘चुनावों में माहौल हमारे पक्ष में था। लेकिन केवल माहौल पक्ष में होना भर जीत की गारंटी नहीं। हमें माहौल को नतीजों में बदलना सीखना होगा। क्या कारण है कि हम माहौल का फ़ायदा नहीं उठा पाते? इसीलिए हमें पर्याप्त मेहनत करने के साथ समयबद्ध तरीके से रणनीति बनानी होगी। हमे अपने संगठन को Booth Level तक मजबूत करना होगा। हमें मतदाता सूची बनाने से लेकर वोट की गिनती तक रात दिन सजग, सचेत और सावधान रहना होगा।
4- खड़गे ने कहा, ‘कई राज्यों में हमारा संगठन अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। संगठन का मजबूत होना हमारी सबसे बड़ी जरूरत है।’ 5- मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि हाल के चुनावी नतीजों का संकेत यह भी है कि हमें राज्यों में अपनी चुनाव की तैयारी कम से कम 1 साल पहले शुरू कर देनी चाहिए। हमारी teams समय से पहले मैदान में मौजूद रहनी चाहिए। पहला काम मतदाता सूचियों की जाँच करनी चाहिए ताकि हमारे पक्ष वालों के वोट हर हालत में सूची में बने रहें।
6- कांग्रेस नेता ने कहा, ‘समय बदल गया है। चुनाव लड़ने के तरीके बदल गए है। हमे अपनी Micro-communication strategy को विरोधियों से बेहतर करना होगा। Propaganda और misinformation से लड़ने के तरीक़े भी ढूँढने होंगे। पिछले परिणाम से सबक लेकर हमें आगे बढ़ना होगा। खामियों को दूर करना है। आत्मविश्वास के साथ कड़े निर्णय लेने होंगे।’
7- कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मणिपुर से लेकर संभल तक का बहुत गंभीर मसले है। बीजेपी देश का ध्यान अपनी विफलताओं से भटकाने के लिए कई धार्मिक मुद्दों को विभिन्न माध्यमों से हवा देने की कोशिश कर रही है। हमें सत्ता में बैठी विभाजनकारी ताकतों को हर हालत में हराना है। देश में तरक़्क़ी, अमन-चैन और भाई-चारा वापिस स्थापित करना है।
8- मल्लिकार्जुन खरगे ने CWC बैठक में कहा, ‘पिछले 11 वर्षों में Have-nots का एक बड़ा वर्ग तैयार हो गया है, जो बेरोज़गारी, महंगाई और गहराती विषमता से परेशान है। हमें उनकी मजबूत आवाज बनना है। कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आना इसलिए जरूरी है कि हमारी सरकार होगी तो हम देश के 140 करोड़ लोगों के एजेंडे को लागू कर सकते हैं। हिंदुस्तान की तरक्की के एजेंडे को लागू कर सकते है।’
9- खरगे ने कहा कि हम पुराने ढर्रे पर चलते हुए हर समय सफलता नहीं पा सकते।आपका राजनीतिक प्रतिद्वंदी क्या कर रहा है, इसे रोज़मर्रा में देखना होगा। हमे समय से निर्णय लेने होगे। जवाबदेही तय करनी होगी।
10- कांग्रेस की हार का कारण बताते हुए खरगे ने लास्ट में कहा, ‘आखिर में मैं ये कहना चाहता हूं कि हमें पराजय से हताश होने की जरूरत नहीं है। हमें नए संकल्प के साथ grassroots level से, ब्लाक, जिला से लेकर AICC तक बदलाव लाना होगा। हमें समय के साथ जरूरी परिवर्तन लाना ही होगा। हमने पहले भी चुनौतियों पर विजय पाई है। इसलिए हमें मौजूदा चुनौतियों से पार पाते हुए आगे बढना होगा।’
Hindi News / National News / Congress को क्यों देखना पड़ रहा है बार-बार पराजय का मुंह, मल्लिकार्जुन खरगे ने Rahul Gandhi के सामने ही बता दी वजह