scriptहरियाळो राजस्थान : मॉडल स्कूल परिसर में लगातार तीसरे वर्ष पौधरोपण | Plantation in Model School Campus Nagaur | Patrika News
नागौर

हरियाळो राजस्थान : मॉडल स्कूल परिसर में लगातार तीसरे वर्ष पौधरोपण

मॉडल स्कूल, महावीर इंटरनेशल व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण

नागौरAug 01, 2020 / 02:20 pm

shyam choudhary

Plantation in Model School Campus

Plantation in Model School Campus

नागौर. जिला मुख्यालय के बालवा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल परिसर में बुधवार को मॉडल स्कूल परिवार, महावीर इंटरनेशल व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। बुधवार को यह तीसरा अवसर था, जबकि पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरापण किया गया। गत वर्ष व दो साल पहले रोपे गए विभिन्न प्रजाति के पौधे अब पेड़ का रूप लेने लगे हैं।
बुधवार को किए गए पौधरोपण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पद्मश्री हिम्मताराम भाम्भू, नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, एसपी श्वेता धनखड़, एएसपी राजेश मीना, बीआर मिर्धा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़, मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य मनीष पारीक सहित अन्य अतिथियों ने पौधे लगातार सुरक्षा व देखभाल का संकल्प दिलाया।
पौधे लगाकर सुरक्षा के लिए लगाई जाली
मॉडल स्कूल परिसर में चार दीवारी के चलते पौधों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है, लेकिन इस बार स्कूल की चार दीवारी से बाहर सडक़ व स्कूल के बीच पौधे लगाए गए हैं। ऐसे में पौधों की सुरक्षा के लिए पोल लगाकर जाली भी लगाई, ताकि मवेशी पौधों को नुकसान नहीं पहुंचा पाए।
हरियाळी हो गई मॉडल स्कूल
बालवा रोड पर बंजर भूमि पर भवन बनाकर पांच साल पहले शुरू की गई मॉडल स्कूल का कायाकल्प वर्तमान प्रधानाचार्य मनीष पारीक व स्टाफ की मेहनत के बदोलत हो पाया है। तीन साल पूर्व पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत लगाए गए पौधे आज चार दीवारी के पास स्कूल व परिसर की शोभा बढ़ा रहे हैं। शहर के दानदाताओं के सहयोग से मैदान का समतलीकरण करने के बाद ट्यूबवैल खुदवाकर पौधों को पानी देने के लिए पाइपलाइन बिछाई गई, जिसके परिणामस्वरूप आज सभी पौधे पेड़ बन चुके हैं और आने वाले दिनों में मॉडल स्कूल का परिसर पूरी तरह ‘हरियाळो’ हो जाएगा।
इनका रहा सहयोग
पौधरोपण कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल की ओर से अध्यक्ष रिखबचंद नाहटा, सचिव राजेश रावल, अनिल बांठिया, गौतम कोठारी, प्रमिल नाहटा, सरदारमल डागा, तिलोकचंद देवड़ा, देवेन्द्र सुराणा, मुनेन्द्र सुराणा, नरेन्द्र कुमार गोयल आदि का सहयोग रहा। वहीं विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षक रामरतन सिंघाटिया, भास्कर गौरा, मीठूसिंह, विजेश बंजारा, हरिराम पंवार, विनोद वर्मा, अनिता खोजा, संगीता विश्नोई, कमला चौधरी, गुलाब बगडिय़ा, मोहनी देवी, अल्का रावल, रोहित काला, दीपक तिवाड़ी, शिवरतन भादू, राजेन्द्र बिशु, सुनील चौधरी, राजेन्द्र सिंह एवं गार्ड हरिराम तालणिया आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Hindi News / Nagaur / हरियाळो राजस्थान : मॉडल स्कूल परिसर में लगातार तीसरे वर्ष पौधरोपण

ट्रेंडिंग वीडियो