दरअसल, गजेंद्र सिंह खींवसर ने 11 नवंबर को खींवसर के सदर बाजार चौक पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- मैं गारंटी देना चाहता हूं कि हम यह चुनाव नहीं हार सकते, अगर हारे तो मूंछ और बाल मुंडवाकर यहीं चौक पर खड़ा हो जाऊंगा। गजेंद्र सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।
किरोड़ी लाल मीना को देना पड़ा था इस्तीफा
गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में किरोड़ी लाल मीना ने चुनौती दी थी। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान डॉ. किरोड़ी लाल ने दौसा और टोंक में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा इन सीटों पर जीत हासिल नहीं करती है तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। बाद में चुनाव नतीजों में भाजपा दोनों सीटों पर हार गई। इसके बाद हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ी लाल ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनका इस्तीफा आज तक स्वीकार नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि खींवसर विधानसभा समेत प्रदेश की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। खींवसर सीट पर मुख्य रूप से तीन प्रत्याशियों आरएलपी के कनिका बेनीवाल, बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा व कांग्रेस उम्मीदवार रतन चौधरी के बीच मुकाबला है।