एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस लेन-देन में ज्वॉइंट वेंचर की वैल्यू बाहरी निवेश जोडऩे के बाद 70,352 करोड़ रुपए आंकी गई। कंपनी का नियंत्रण रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास रहेगा। उसकी ज्वॉइंट वेंचर में 16.34 फीसदी, जबकि सब्सिडियरी कंपनी वायकॉम 18 की 46.82 फीसदी और डिज्नी की 36.84 फीसदी हिस्सेदारी है।
इनसे होगा मुकाबला
यह ज्वाइंट वेंचर 100 से ज्यादा टीवी चैनल ऑपरेट करने के साथ हर साल 30,000 घंटे का टीवी मनोरंजन कंटेंट तैयार करता है। इसके पास क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों के लिए स्पोट्र्स राइट्स का व्यापक पोर्टफोलियो भी है। ज्वॉइंट वेंचर का मुकाबला सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम जैसे बड़े प्लेटफॉम्र्स से होगा।