scriptदुल्हन के वॉट्सएप में छुपे थे ऐसे राज खुलते ही दूल्हे ने बारात लाने से कर दिया इनकार | Groom breaks relation because Bride uses access whatsapp | Patrika News
मुरादाबाद

दुल्हन के वॉट्सएप में छुपे थे ऐसे राज खुलते ही दूल्हे ने बारात लाने से कर दिया इनकार

दुल्हन हमेशा रहती थी वॉट्सएप में बिजी, जब पति के सामने आई सच्चाई तो हो गया बवाल

मुरादाबादSep 09, 2018 / 07:58 pm

Iftekhar

dulhan file photo

दुल्हन के वॉट्सएप में छुपे थे ऐसे राज खुलते ही दूल्हे ने बारात लाने से कर दिया इनकार

अमरोहा. स्मार्ट फोन और वॉट्सएप का जुनून इन दिनों युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके बहुत से फायदें हैं, लेकिन सिक्के के दो पहलू की तरह इसके भी फायदे और नुकसान है। इसी कड़ी में एक अच्छी खासी शुरू होने वाली जिंदगी जो सिर्फ वॉट्सएप की वजह से बर्बाद हो गई। ये एक फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है अमरोहा के नौगावां सादात कस्बे में होने वाली शादी का, जो होने से पहले ही टूट गई। इसका कारण था सिर्फ वॉट्सएप। हालात इतने बिगड़े कि दूल्हे ने निकाह के दिन बारात लाने से माना कर दिया, क्योंकि उसका कहना था कि दुल्हन ज्यादातर समय व्हाट्सएप का प्रयोग करती थी। इस खबर से आहात युवती के पिता ने दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

यह भी पढेंः गैंगरेप की घटना से फिर झुका यूपी का सिर, अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म से मचा हाहाकार

कहते हैं कि सामाजिक संरचना में शादी जैसे पवित्र रिश्तों का महत्वपूर्ण स्थान है। लेकिन, प्रेम के बारीक रेशों से बुने ये रिश्ते अत्यंत नाजुक होते हैं। यानी एक मामूली सी गलती बने बनाए रिश्तों को खराब कर देती है। नौगावां सादात कस्बे के मोहल्ला शाहफरीद में रहने वाले उरूज मेहदी की बेटी का निकाह फकरपुरा के कमर हैदर से तय हुआ था। पांच सितंबर की शाम को बारात आनी थी। घर में इसके पूरे इंतजामात हो चुके थे। मेहमानों का आना जाना और शादी की तैयारियां चल रहा थी। सभी बेसब्री से बारात का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब काफी देर तक बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन के पिता उरूज ने दूल्हे के पिता कमर हैदर को फोन किया। उनका जवाब सुनकर उरूज अवाक रह गए। दूल्हे के पिता ने साफ कह दिया कि आपकी बेटी हमेशा व्हाट्सएप चलाती रहती है। यह अच्छी आदत नहीं है, लिहाजा बारात नहीं ला सकते।

यह भी पढ़ेंः यूपी में राशन घोटाले से उठा पर्दा तो लोगों ने खोल एसा मौर्चा कि प्रशासन के उड़ गए होश

उधर दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे के परिजनों ने मामले को निपटाने के बदले दहेज के रूप में 65 लाख की डिमांड की और न दे पाने पर बारात लाने से मना कर दिया। ऐन निकाह के दिन बारात न आने से लड़की वाले बेहद मायूस है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूल्हे का पिता कमर हैदर ने बताया कि हमने अच्छा परिवार समझकर बिना दहेज के रिश्ता तय किया था, लेकिन मेरे बेटे को होने वाली दुल्हन द्वारा व्हाट्सएप चलाने और लोगों को मैसेज भेजने का पता लगा। इस पर उसे कड़ा ऐतराज है। इसके कारण रिश्ता तोड़ना पड़ा। शादी की तारीख तय नहीं हुई थी। मेरे और मेरे बेटे के खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्रीय मंत्री गडकरी के साथ सीएम योगी चलेंगे ये बड़ा दाव

नौगावां सादात के पुलिस चौकी प्रभारी और कस्बा इंचार्ज आरके त्रिपाठी ने बताया कि युवती के पिता ने जो तहरीर दी है, उसे दो लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। तहरीर में युवती के व्हाट्सएप चलाने पर नाराजगी जताकर शादी टूटना लिखा गया है। रिपोर्ट में दहेज मांगने की भी बात कही गई है। पुलिस सबूतों के आधार पर जांच कर रही है।

Hindi News / Moradabad / दुल्हन के वॉट्सएप में छुपे थे ऐसे राज खुलते ही दूल्हे ने बारात लाने से कर दिया इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो