scriptWeather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, पड़ेगी कड़ाके की ठंड | big change in weather of UP due to western disturbance | Patrika News
मुरादाबाद

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Weather Update News: मौसम विभाग के मुताबिक आज 20 नवंबर को यूपी के कई जिलों में कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने यूपी में ठंड के साथ कोहरे की चेतावनी जारी की है।

मुरादाबादNov 20, 2024 / 06:48 am

Mohd Danish

big change in weather of UP due to western disturbance

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी के मौसम में होगा बड़ा बदलाव..

Weather Update Today: पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ भले ही कमजोर रहा हो लेकिन उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से इसका असर अब मैदानी इलाकों पर दिखने लगा है। प्रतिदिन 3 से 4 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान नीचे आकर सर्दी के असर को बढ़ाने लगा है।
उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में अब सर्दियां शुरू हो गई हैं। रात के समय ठीक-ठाक ठंड पड़ रही है। प्रदेश कई जिलों में न्यूनतम तापमान 11℃ के आसपास रिकार्ड किया गया है। मुजफ्फरनगर और गाजीपुर में 11.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वही, मेरठ और नजीबाबाद में 11.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
आज 20 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इस अवधि में कहीं भी बारिश और बादल गरजने की चेतावनी नहीं जारी हुई है।

Hindi News / Moradabad / Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो