scriptफर्जी वेब सीरीज देख छाप दिए नकली नोट, मुरादाबाद में पकड़ा जाली करेंसी का नेटवर्क- Moradabad News | Big network of fake currency caught in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

फर्जी वेब सीरीज देख छाप दिए नकली नोट, मुरादाबाद में पकड़ा जाली करेंसी का नेटवर्क- Moradabad News

Moradabad News: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने जाली करेंसी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया है।

मुरादाबादDec 22, 2024 / 03:22 pm

Mohd Danish

Big network of fake currency caught in Moradabad

मुरादाबाद में पकड़ा जाली करेंसी का नेटवर्क- Moradabad News

Moradabad News Today: फर्जी वेब सीरीज देख नौजवान युवकों ने लगभग 5 लाख की जाली करेंसी छाप डाली। इसकी के साथ 3 लाख मार्केट में सप्लाय भी कर दिए। पूरा मामला मुरादाबाद जिले के थाना मझोला अंतर्गत जयंतीपुर क्षेत्र का है। यहां एक मकान में नकली नोट बनाने का धंधा चल रहा था। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, बारिश होने के भी आसार

घटना का खुलासा करते हुए SP सिटी ने बताया कि जाली करेंसी छापते हुए मुख्य आरोपी आदिल को रंगेहाथ पुलिस ने अरेस्ट किया। इसके अलावा इसके दो साथी मोहम्मद नाजिम और शबाब अख्तर उर्फ राहुल को भी गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / Moradabad / फर्जी वेब सीरीज देख छाप दिए नकली नोट, मुरादाबाद में पकड़ा जाली करेंसी का नेटवर्क- Moradabad News

ट्रेंडिंग वीडियो