सूचना पर बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल, बिंदायका फायर स्टेशन प्रभारी चैन कंवर, फायरमैन आशा कुमारी कुमावत दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।
ट्रक में भरे थे 60 सीएनजी गैस सिलेंडर
बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि ट्रक में तकनीकी खराबी के कारण साइलेंसर से वायरिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। ट्रक में 60 सीएनजी गैस से भरे हुए सिलेंडर रखे थे जो जयपुर शहर में पेट्रोल पम्पों पर सप्लाई के लिए पहुंचते हैं। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। वहीं गैस पंप के कर्मचारियों को पाबंद किया कि ट्रक को स्टार्ट नहीं करें। जब तक ट्रक में रखे सीएनजी गैस सिलेंडर शिफ्ट नहीं किए जाते। इस दौरान मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
बड़ा हादसा टला
ट्रक चालक चेतराम गुर्जर से पूछताछ में पता चला है कि ट्रक में तकनीकी खराबी के कारणों से साइलेंसर से वायरिंग में आग लगी थी। लेकिन समय रहते ही आग बुझ गई जिससे बड़ा हादसा टल गया।