scriptजयपुर में CNG सप्लाई ट्रक के साइलेंसर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, 60 गैस सिलेंडर भरे थे | Fire broke out in silencer of a CNG supply truck in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में CNG सप्लाई ट्रक के साइलेंसर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, 60 गैस सिलेंडर भरे थे

सिरसी रोड के बिंदायका में सीएनजी गैस पंप के पास रविवार दोपहर सीएनजी गैस सप्लाई करने वाले ट्रक के साइलेंसर व वायरिंग में आग लग गई। ट्रक के इंजन से धुंआ उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

जयपुरDec 22, 2024 / 09:18 pm

Kamlesh Sharma

cng
जयपुर। सिरसी रोड के बिंदायका में सीएनजी गैस पंप के पास रविवार दोपहर सीएनजी गैस सप्लाई करने वाले ट्रक के साइलेंसर व वायरिंग में आग लग गई। ट्रक के इंजन से धुंआ उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना टोरेंट गैस पंप के कर्मचारियों को लगी तो तुरंत पंप पर लगे अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जिस गैस पंप पर हादसा हुआ वहां आधा दर्जन सीएनजी गैस से भरे वाहन खड़े थे।
सूचना पर बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल, बिंदायका फायर स्टेशन प्रभारी चैन कंवर, फायरमैन आशा कुमारी कुमावत दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।

ट्रक में भरे थे 60 सीएनजी गैस सिलेंडर

बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि ट्रक में तकनीकी खराबी के कारण साइलेंसर से वायरिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। ट्रक में 60 सीएनजी गैस से भरे हुए सिलेंडर रखे थे जो जयपुर शहर में पेट्रोल पम्पों पर सप्लाई के लिए पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर गैस टैंकर हादसा: बस चालक के बाद उदयपुर के एक और युवक की मौत, कंडक्टर का 2 दिन बाद भी पता नहीं

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। वहीं गैस पंप के कर्मचारियों को पाबंद किया कि ट्रक को स्टार्ट नहीं करें। जब तक ट्रक में रखे सीएनजी गैस सिलेंडर शिफ्ट नहीं किए जाते। इस दौरान मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

बड़ा हादसा टला

ट्रक चालक चेतराम गुर्जर से पूछताछ में पता चला है कि ट्रक में तकनीकी खराबी के कारणों से साइलेंसर से वायरिंग में आग लगी थी। लेकिन समय रहते ही आग बुझ गई जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में CNG सप्लाई ट्रक के साइलेंसर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, 60 गैस सिलेंडर भरे थे

ट्रेंडिंग वीडियो