scriptUP By Elections: 4 हजार सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में होगा उपचुनाव, बेखौफ होकर करें मतदान | UP By elections will be held under supervision of 4 thousand security personnel | Patrika News
मुरादाबाद

UP By Elections: 4 हजार सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में होगा उपचुनाव, बेखौफ होकर करें मतदान

UP By Elections: यूपी के कुंदरकी उपचुनाव (UP By Elections) को कुशलपूर्वक आयोजित करने के लिए पुलिस ने जबरदस्त इंतजाम किए हैं। 45 क्विक रिस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है, जो सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचेंगी।

मुरादाबादNov 19, 2024 / 07:13 am

Mohd Danish

UP By elections will be held under supervision of 4 thousand security personnel

UP By Elections: 4 हजार सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में होगा उपचुनाव..

UP By Elections: उत्तर प्रदेश के कुंदरकी उपचुनाव (UP By Elections) को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। कंट्रोल रूम पर कॉल करते ही मिनटों में फोर्स मौके पर पहुंचकर बवालियों की धरपकड़ करेगी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार मोबाइल रहकर पैनी नजर रखेंगे। बवालियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें

यूपी के 30 जिलों में कोहरे का अलर्ट, इन इलाकों में बारिश बढ़ाएगी ठिठुरन

मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि 45 क्वीक रिस्पोंस टीमों का गठन किया गया है। सूचना मिलते ही मिनटों में मौके पर पहुंचेंगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी संदिग्धों की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग बेखौफ होकर मतदान करें। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को सीधे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Moradabad / UP By Elections: 4 हजार सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में होगा उपचुनाव, बेखौफ होकर करें मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो