scriptUP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए मुरादाबाद जिले में 107 केंद्र प्रस्तावित | 107 centers proposed in Moradabad district for 10th 12th examination UP Board 2025 | Patrika News
मुरादाबाद

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए मुरादाबाद जिले में 107 केंद्र प्रस्तावित

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर मुरादाबाद जिले में 107 केंद्र प्रस्तावित हैं। इन केंद्रों पर अंतिम निर्णय जिला समिति की बैठक में लिया जाएगा। इस बार हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

मुरादाबादNov 19, 2024 / 10:12 am

Mohd Danish

107 centers proposed in Moradabad district for 10th 12th examination UP Board 2025

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए मुरादाबाद जिले में 107 केंद्र प्रस्तावित..

UP Board Exam 2025: मुरादाबाद जिले में 107 केंद्र प्रस्तावित हैं। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी। जिससे परीक्षा को नकलविहीन बनाया जा सके। जिला विद्यालय निरीक्षण डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से आयोजित होगी। जोकि 12 मार्च तक चलेंगी। इसको लेकर सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। जिससे परीक्षा को नकलविहीन बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें

संभल में किसानों का जोरदार प्रदर्शन, बोले-60 से अधिक उम्र के किसानों को मिले पेंशन

हालांकि मुरादाबाद जिले के 464 स्कूलों की सूची परीक्षा केंद्र बनाने के लिए शासन को भेजी गई थी। इनमें 107 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं। इन केंद्रों को लेकर अंतिम मुहर जिला समिति की बैठक के बाद लगेगी। जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि जिले में 107 केंद्रों में कौन से केंद्र शामिल हैं।

Hindi News / Moradabad / UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए मुरादाबाद जिले में 107 केंद्र प्रस्तावित

ट्रेंडिंग वीडियो