2 दिन पहले मुंबई से अरेस्ट करने के बाद मुरादाबाद की कोतवाली पुलिस गुरुवार को देर रात इकराम को लेकर मुरादाबाद पहुंची थी। पुलिस ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर का मेडिकल टेस्ट कराया।
इसके बाद उन्हें स्पेशल जज एनआई एक्ट हमीदुल्ला की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 22 सितंबर तक इकराम अख्तर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस इकराम अख्तर को लेकर जिला जेल पहुंची।
एडवांस लेकर फिल्म बीच में छोड़ने का लगा आरोप
मुरादाबाद के बिल्डर कुलदीप कत्याल ने वर्ष 2016 में इकराम अख्तर के खिलाफ मुरादाबाद कोर्ट में केस किया था। बिल्डर कुलदीप का आरोप है कि, फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर ने उनकी फिल्म “आई लव दुबई” बनाने की एवज में उनसे 1.5 करोड़ रुपए लिए थे। लेकिन पैसे लेने के बाद भी फिल्म पूरी करके नहीं दी।
इस मामले में मुरादाबाद कोर्ट से इकराम अख्तर के खिलाफ वारंट जारी था। कोर्ट की ओर से जारी वारंट लेकर मुरादाबाद की कोतवाली पुलिस मुंबई गई थी। जहां से बुधवार को इकराम अख्तर को अरेस्ट कर लिया गया था। इसके बाद उन्हें मुंबई में ही मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर मुरादाबाद पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड मांगा था। 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस उन्हें लेकर मुरादाबाद पहुंची।
डेढ़ करोड़ के चेक हो गए थे बाउंस
बिल्डर कुलदीप कत्याल के अधिवक्ता एडवोकेट अनुज विश्नोई ने बताया कि दबाव पड़ने पर इकराम अख्तर ने डेढ़ करोड़ रुपये के चेक दिए थे। जो बाउंस हो गए। इसके बाद कुलदीप कत्याल ने मुरादाबाद कोर्ट में इकराम अख्तर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था। एडवोकेट अनुज विश्नोई ने बताया कि इसी केस में मुरादाबाद के अतिरिक्त न्यायाधीश NI एक्ट हमीदुल्ला ने इकराम अख्तर के खिलाफ वारंट जारी किए थे।
डायरेक्टर ने कहा था लीड रोल पर हुआ विवाद
फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर के अधिवक्ता विजय कृष्णा ने 2017 में मुरादाबाद कोर्ट में पेशी के दौरान बिल्डर कुलदीप कत्याल पर कई आरोप लगाए थे। इकराम के वकील का कहना था कि, बिल्डर कुलदीप कत्याल ने फिल्म में लीड रोल को लेकर शर्त लगा रहे थे। वो अपनी गर्लफ्रेंड को लीड रोल देने का प्रेशर बना रहे थे।
फिल्म की शूटिंग भी 80 प्रतिशत पूरी हो गई थी। पूरा शूट दुबई में हुआ। लेकिन जब फिल्म 20 प्रतिशत बाकी रह गई थी, तभी कुलदीप कत्याल का अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया और उन्होंने खुद ही बाकी की फिल्म पूरा नहीं होने दी।