scriptUP Rains: उत्तराखंड में बारिश से बदलेगा यूपी का मौसम? फेंगल तूफान से बढ़ेगी कड़ाके की ठंड | Weather of UP will change due to rain in Uttarakhand | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: उत्तराखंड में बारिश से बदलेगा यूपी का मौसम? फेंगल तूफान से बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

UP Rains: पहाड़ों पर बर्फबारी से यूपी में ठंड बढ़ेगी। बंगाल की खाड़ी में फेंगल तूफान के चलते प्रदेश भर का मौसम बदलने वाला है। इस तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ यूपी के कई इलाकों में 30 नवंबर तक बारिश (UP Rains) हो सकती है।

मुरादाबादNov 27, 2024 / 09:40 pm

Mohd Danish

Weather of UP will change due to rain in Uttarakhand

UP Rains: उत्तराखंड में बारिश से बदलेगा यूपी का मौसम?

UP Rains News: मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 28 नवंबर को यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर में सर्दी बढ़ सकती है और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। मुरादाबाद मंडल के इन जिलों में गुरुवार सुबह की शुरुआत कोहरे और ठंडी हवाओं के साथ हो सकती है।

यूपी में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन में तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है। फिलहाल यूपी में दोपहर में ठीक-ठाक धूप निकल रही है। वहीं सुबह और रात के समय घना कोहरा छा रहा है। शहरी इलाकों में भले ही अभी हल्की ठंड पड़ हो रही है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में ठंड का ज्यादा एहसास हो रहा है। आने वाले दिनों में यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर के तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने के आसार हैं।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: उत्तराखंड में बारिश से बदलेगा यूपी का मौसम? फेंगल तूफान से बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो