डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी की जगह शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
Donald Trump Oath Ceremony: भारत के विदेश मंत्रालय की जारी की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ट्रंप-वांस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहम समारोह में भारत को भी न्यौता दिया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को इसके लिए आमंत्रण दिया गया था लेकिन इस कार्यक्रम में अब पीेएम मोदी की जगह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) शामिल होंगे। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथ लेंगे।
भारत के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs, India) की जारी की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ट्रंप-वांस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री एस जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। एस जयशंकर अपनी इस यात्रा के दौरान, अमेरिका के आने वाले प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कई शख्सियतों से मुलाकात भी करेंगे।
20 जनवरी को है शपथ ग्रहण समारोह
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का ये औपचारिक कार्यक्रम 20 जनवरी को होने वाला है, जो ट्रंप की इलेक्टोरल कॉलेज जीत को अमेरिकी कांग्रेस के प्रमाणित किए जाने के लगभग दो हफ्ते बाद हो रहा है। इससे पहले 6 जनवरी को, ट्रम्प की चुनावी जीत को उनके उद्घाटन से पहले किसी भी सांसद की आपत्ति के बिना प्रमाणित किया गया था क्योंकि सदन में राज्यों की गिनती की घोषणा की गई थी।
ट्रंप को मिले थे 312 इलेक्टोरल वोट
डोनाल्ड ट्रम्प ने 312 चुनावी वोट जीते, जबकि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 226 वोट मिले। जब हैरिस ने ट्रम्प की जीत की घोषणा की तो रिपब्लिकन सांसदों ने चैंबर में खड़े होकर तालियां बजाईं। हैरिस के कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भंग करने की घोषणा करने के बाद हाउस चैंबर में तालियां बजाई गईं।
कमला हैरिस के इसे खत्म करने से पहले यह कार्यक्रम लगभग 30 मिनट तक चला। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस प्रक्रिया की अध्यक्षता की और कार्यवाही बिना किसी बाधा के चली। सीनेटर एमी क्लोबुचर, सीनेटर डेब फिशर और प्रतिनिधि – ब्रायन स्टील और जो मोरेल सहित कई सांसदों ने गिनती में मदद की। उपराष्ट्रपति-चुनाव में जीते जेडी वेंस भी गिनती के दौरान चैंबर में मौजूद थे।
ट्रंप से पहले उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वेंस का शपथ ग्रहण
डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल के सामने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के साथ राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप से पहले उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस का शपथ ग्रहण होगा। हाल ही में शपथ ग्रहण समारोहों पर अमेरिका की संयुक्त कांग्रेस समिति यानी JCCIC ने 60वें उद्घाटन समारोह के लिए थीम के रूप में “हमारा स्थायी लोकतंत्र: एक संवैधानिक वादा” की घोषणा की थी।
वहीं पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर अमेरिका का ध्वज आधा झुका हुआ ही रहेगा। क्योंकि इनके निधन पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कार्टर के सम्मान में 30 दिनों के लिए अमेरिका के ध्वज को आधे धुकाने का आदेश दिया था जो 28 जनवरी की शाम तक प्रभावी रहेगा।