scriptलॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy A70s के स्पेसिफिकेशन्स आएं सामने | Samsung Galaxy A70s With 64 Megapixel Camera | Patrika News
मोबाइल

लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy A70s के स्पेसिफिकेशन्स आएं सामने

Samsung Galaxy A70s जल्द होगा लॉन्च
एंड्रॉइड 9 पाई ओएस पर रन करेगा फोन
फोन में हो सकता है 6 जीबी रैम

Sep 27, 2019 / 03:34 pm

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A70s

नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले स्मार्टफोन जुड़ें कई स्पेसिफिकेशन्स लगातार लीक हो रहे हैं। लीक खबरों की मानें तो कंपनी सितंबर आखिरी तक Samsung Galaxy A70s को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। बता दें कि सैमसंग का ये पहला हैंडसेट होगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस सपोर्ट पेज को मॉडल नंबर SM-A707F/DSM के साथ Samsung की साइट पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 30,000 रुपये हो सकती है।

Samsung Galaxy A70s में napdragon 675 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन को कंपनी 6GB रैम और 64जीबी /128जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो फास्ट चार्जिंग USB Type-C को सपोर्ट करती है। फोन का डिस्प्ले कितने इंच का होगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी FHD+ panel के साथ बड़ा डिस्प्ले देगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स का होगा। इसके अलावा फोन एंड्रॉइड 9 पाई ओएस पर रन करेगा जो One UI skin पर बेस्ड होगा।

यह भी पढ़ें

सेल से पहले शाहरुख खान ने खरीदा iPhone 11 Pro Max, कीमत 1,41,900 रुपये

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कंपनी ने Samsung Galaxy A Series में तीन रियर कैमरे वाले Samsung Galaxy A50s और Samsung Galaxy A30s को भी लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए50एस को 4GB रैम व 128GB स्टोरेज और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए30एस को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है और इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy A70s के स्पेसिफिकेशन्स आएं सामने

ट्रेंडिंग वीडियो