scriptMotorola ने लॉन्च किए दो शानदार स्मार्टफोन्स, कमाल के फीचर्स मिलेंगे इतनी कीमत में.. | Motorola Moto Razr 50 Ultra and Moto Razr 50 launched, check out their specifications and price | Patrika News
मोबाइल

Motorola ने लॉन्च किए दो शानदार स्मार्टफोन्स, कमाल के फीचर्स मिलेंगे इतनी कीमत में..

New Smartphones Launch: मोटोरोला कंपनी ने अपने दो नए शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं।

नई दिल्लीJun 25, 2024 / 06:35 pm

Tanay Mishra

Motorola Moto Razr 50 Ultra

Motorola Moto Razr 50 Ultra

दुनियाभर में ही स्मार्टफोन यूज़र्स बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ रहा है। ऐसे में अलग-अलग स्मार्टफोन कंपनियाँ दुनियाभर में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती हैं। इन कंपनियों में मोटोरोला (Motorola) भी शामिल है। मोटोरोला कंपनी समय-समय पर अपने नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती हैं और आज, मंगलवार, 25 जून को मोटोरोला ने अपने दो नए शानदार स्मार्टफोन्स चीन (China) में लॉन्च कर दिए हैं। इन स्मार्टफोन्स के नाम Moto Razr 50 Ultra और Moto Razr 50 हैं और दोनों ही फोल्डेबल स्मार्टफोन्स।

कमाल के फीचर्स

Moto Razr 50 Ultra और Moto Razr 50 में कमाल के फीचर्स मिलेंगे। आइए नज़र डालते हैं दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स पर।

Moto Razr 50 Ultra

इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच की Foldable LTPO AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी मिलेंगी।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।

Moto Razr 50

इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच की Foldable LTPO AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7300X ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 4,200 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी मिलेंगी।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।
Moto Razr 50

कीमत और अवेलेबिलिटी

Moto Razr 50 Ultra के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 5,699 चाइनीज़ युआन (65,450 भारतीय रुपये) है और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 6,199 चाइनीज़ युआन (71,200 भारतीय रुपये) है। Moto Razr 50 के 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 3,699 चाइनीज़ युआन (42,480 भारतीय रुपये) है और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 3,999 चाइनीज़ युआन (45,930 भारतीय रुपये) है। दोनों स्मार्टफोन्स को चीन में मोटोरोला के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Honor Play 60 Plus हुआ लॉन्च, फीचर्स बढ़िया और कीमत इतनी….

Hindi News / Gadgets / Mobile / Motorola ने लॉन्च किए दो शानदार स्मार्टफोन्स, कमाल के फीचर्स मिलेंगे इतनी कीमत में..

ट्रेंडिंग वीडियो