scriptHonor Play 60 Plus हुआ लॉन्च, फीचर्स बढ़िया और कीमत इतनी…. | Honor Play 60 Plus launched, check its specifications and price | Patrika News
मोबाइल

Honor Play 60 Plus हुआ लॉन्च, फीचर्स बढ़िया और कीमत इतनी….

New Smartphone Launch: ऑनर कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। क्या है इस स्मार्टफोन में खास? आइए नज़र डालते हैं।

नई दिल्लीJun 24, 2024 / 06:40 pm

Tanay Mishra

Honor Play 60 Plus

Honor Play 60 Plus

दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट बढ़ रहा है और साथ ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स की संख्या भी बढ़ रही हैं। ऐसे में दुनियाभर की कई स्मार्टफोन कंपनियाँ अपने स्मार्टफोन्स लोगों के लिए उपलब्ध करा रही हैं। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ इसका जमकर फायदा उठा रही हैं और दुनिया में अलग-अलग देशों में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं। इन कंपनियों में ऑनर (Honor) भी शामिल है। कंपनी ने आज, सोमवार, 24 जून को चीन (China) में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम Honor Play 60 Plus है।

बढ़िया हैं फीचर्स

Honor Play 60 Plus बढ़िया फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच की TFT LCD स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM4450 Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड मैजिक ओएस 8 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर (अल्ट्रासॉनिक), कम्पास सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।

honor play 60 plus


कीमत और अवेलेबिलिटी

Honor Play 60 Plus के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,499 चाइनीज़ युआन (17,240 भारतीय रुपये) है और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,699 चाइनीज़ युआन (19,537 भारतीय रुपये) है। इसे चीन में ऑनर के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Motorola Edge 50 Ultra हुआ भारत में लॉन्च, फीचर्स कमाल और कीमत इतनी..

Hindi News/ Gadgets / Mobile / Honor Play 60 Plus हुआ लॉन्च, फीचर्स बढ़िया और कीमत इतनी….

ट्रेंडिंग वीडियो