scriptPlayStation 5 हुआ जापान में महंगा, अब चुकानी पड़ेगी इतनी कीमत | PlayStation 5 gets steep 90 dollars price hike in Japan, starting September 2 | Patrika News
विदेश

PlayStation 5 हुआ जापान में महंगा, अब चुकानी पड़ेगी इतनी कीमत

PlayStation 5 Price Hike In japan: प्लेस्टेशन 5 की कीमत जापान में जल्द ही बढ़ने वाली है।

नई दिल्लीAug 28, 2024 / 04:05 pm

Tanay Mishra

PlayStation 5

PlayStation 5

वीडियो गेम्स (Video Games) खेलने के लिए कई कंसोल्स अवेलेबल हैं। लोग पीसी के साथ ही सोनी प्लेस्टेशन (Sony PlayStation), माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स (Microsoft XBox) और निनटेंडो स्विच (Nintendo Switch) जैसे गेमिंग कंसोल्स को काफी पसंद करते हैं। दुनिया के कई देशों में ये अवेलेबल हैं। प्लेस्टेशन और एक्सबॉक्स सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले कंसोल्स हैं पर बात जब इन दोनों कंसोल्स में से एक चुनने की होती है, तो ज़्यादा लोग प्लेस्टेशन को पसंद करते हैं। प्लेस्टेशन 5 (PlayStation 5) इस समय सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले कंसोल है और यह गेमर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। इसका स्लिम वर्ज़न प्लेस्टेशन 5 स्लिम (PlayStation 5 Slim) भी मार्केट में अवेलेबल है। प्लेस्टेशन 5 के दो एडिशन्स मिलते हैं। डिस्क एडिशन और डिजिटल एडिशन। लेकिन अब जल्द ही प्लेस्टेशन खरीदना एक देश में महंगा होने वाला है।

जापान में महंगा हुआ PlayStation 5

PlayStation 5 खरीदना अब जापान (Japan) में महंगा होने वाला है। Sony ने खुद इस बात की पुष्टि की है। 2 सितंबर से जापान में इस शानदार गेमिंग कंसोल की कीमत बढ़ जाएगी।

कितनी बढ़ेगी कीमत?

जापान में अब PlayStation 5 की कीमत 90 डॉलर्स (करीब 7,557 रुपये) बढ़ जाएगी, जिसकी जापान की करेंसी में वैल्यू 12,970 येन है।

कितनी कीमत पड़ेगी चुकानी?

जापान में PlayStation 5 के डिस्क एडिशन की कीमत फिलहाल 66,980 येन है, जो अब बढ़कर 79,980 येन हो जाएगी। यानी कि 465 डॉलर्स (करीब 39,004 रुपये) से 555 डॉलर्स (करीब 46,578 रुपये)। वहीं डिजिटल एडिशन की कीमत 59,980 येन है, जो अब बढ़कर 72,980 येन हो जाएगी। यानी कि 416 डॉलर्स (करीब 34,928 रुपये) से 506 डॉलर्स (करीब 42,492 रुपये)।

DualSense Controller और PlayStation Portal भी हुए महंगे

PlayStation 5 के डुअलसेंस कंट्रोलर (DualSense Controller) की फिलहाल जापान में कीमत 9,370 येन (करीब 5,457 रुपये या 65 डॉलर्स) है, पर 2 सितंबर से यह बढ़कर 11,530 येन (करीब 6,717 रुपये या 80 डॉलर्स) हो जाएगी। वहीं प्लेस्टेशन पोर्टल (PlayStation Portal) की जापान में फिलहाल कीमत 29,550 येन (करीब 17,212 रुपये या 205 डॉलर्स) है, जो 2 सितंबर से बढ़कर 34,600 येन (करीब 20,150 रुपये या 240 डॉलर्स) हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

WhatsApp लाया नया फीचर, अब कॉलिंग होगी और बेहतरीन

Hindi News/ world / PlayStation 5 हुआ जापान में महंगा, अब चुकानी पड़ेगी इतनी कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो