जापान में महंगा हुआ PlayStation 5
PlayStation 5 खरीदना अब जापान (Japan) में महंगा होने वाला है। Sony ने खुद इस बात की पुष्टि की है। 2 सितंबर से जापान में इस शानदार गेमिंग कंसोल की कीमत बढ़ जाएगी।
कितनी बढ़ेगी कीमत?
जापान में अब PlayStation 5 की कीमत 90 डॉलर्स (करीब 7,557 रुपये) बढ़ जाएगी, जिसकी जापान की करेंसी में वैल्यू 12,970 येन है।
कितनी कीमत पड़ेगी चुकानी?
जापान में PlayStation 5 के डिस्क एडिशन की कीमत फिलहाल 66,980 येन है, जो अब बढ़कर 79,980 येन हो जाएगी। यानी कि 465 डॉलर्स (करीब 39,004 रुपये) से 555 डॉलर्स (करीब 46,578 रुपये)। वहीं डिजिटल एडिशन की कीमत 59,980 येन है, जो अब बढ़कर 72,980 येन हो जाएगी। यानी कि 416 डॉलर्स (करीब 34,928 रुपये) से 506 डॉलर्स (करीब 42,492 रुपये)।
DualSense Controller और PlayStation Portal भी हुए महंगे
PlayStation 5 के डुअलसेंस कंट्रोलर (DualSense Controller) की फिलहाल जापान में कीमत 9,370 येन (करीब 5,457 रुपये या 65 डॉलर्स) है, पर 2 सितंबर से यह बढ़कर 11,530 येन (करीब 6,717 रुपये या 80 डॉलर्स) हो जाएगी। वहीं प्लेस्टेशन पोर्टल (PlayStation Portal) की जापान में फिलहाल कीमत 29,550 येन (करीब 17,212 रुपये या 205 डॉलर्स) है, जो 2 सितंबर से बढ़कर 34,600 येन (करीब 20,150 रुपये या 240 डॉलर्स) हो जाएगी।