रोजाना 45 लाख कॉल किए जा रहे विफल
बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों की सहायता से रोजाना करीब 45 लाख कॉल को विफल किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि जल्द ही ऐसी केंद्रीकृत व्यवस्था लागू की जाएगी जिसकी मदद से विदेश से साइबर अपराध के लिए होने वाला कॉल पूरी तरह से विफल किया जा सकेगा। दरअसल, विदेश में बैठे साइबर अपराधी अपनी असली पहचान छिपाने के लिए कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी का उपयोग कर रहे हैं।
डीआईपी किया लांच
संचार विभाग के अनुसार साइबर अपराध को रोकने के लिए डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) लांच किया है। ताकि वित्तिय धोखाधड़ी और साइबर अपराध के लिए टेलीकॉम संसाधनों के इस्तेमाल पर रोक लग सके।
उपभोक्ताओं की सक्रिय भूमिका की है जरूरत
विभाग के अनुसार साइबर अपराध को रोकने के लिए उपभोक्ताओं की भी सक्रिय भूमिका की जरूरत है, क्योंकि किसी भी संदिग्ध कॉल या SMS की जानकारी वे संचार साथी पोर्टल पर दे सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन चोरी से लेकर, सिम व अन्य सभी टेलीकॉम सेवा संबंधी शिकायत उपभोक्ता यहां दर्ज करा सकते हैं।