इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 × 1080 पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन 90.90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर काम करता है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है।
Airtel और Vodafone ने अपने दो पॉप्युलर प्रीपेड पैक किए बंद, नया प्लान किया लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए Oppo F11 Pro के रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में एफ/ 1.79 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओप्पो एफ11 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।