scriptमोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा : बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में 3 जुलाई को होंगे लॉन्च | Motorola to launch Razr 40 and Razr 40 Ultra on 3 July | Patrika News
मोबाइल

मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा : बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में 3 जुलाई को होंगे लॉन्च

Motorola Razr 40 and Razr 40 Ultra : मोटोरोला कंपनी अपने दो फ्लैगशिप फोन मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा 3 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगगी। इनमें 6.9-इंच पॉलेड डिस्प्ले है।

Jun 23, 2023 / 07:45 pm

जमील खान

Motorola

Motorola

Motorola Razr 40 and Razr 40 Ultra : मोटोरोला कंपनी अपने दो फ्लैगशिप फोन मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा 3 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगगी। कंपनी अपने इन नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को पहले ही चीन में इस महीने की शुरुआत में बिक्री के लिए जारी कर चुकी है। इनमें 6.9-इंच पॉलेड डिस्प्ले है। रेजर 40 अल्ट्रा 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6 इंच के बड़े बाहरी डिस्प्ले से युक्त है, रेजऱ 40 में 1.5 इंच की छोटी कवर स्क्रीन है। मोटोरोला रेजऱ 40 और मोटोरोला रेजऱ 40 अल्ट्रा क्रमश: क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप्स द्वारा संचालित हैं।

भारत में भी अगले महीने लॉन्च तिथि की घोषणा होने की उम्मीद है। मोटोरोला रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा 3 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। दोनों हैंडसेट की कीमत लॉन्च वाले दिन जारी की जाएगी।

मोटोरोला रेजर 40, और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा : फीचर्स
चीन में लॉन्च किए गए मोटोरोला रेजऱ 40 और मोटोरोला रेजऱ 40 अल्ट्रा में 6.9-इंच (1,08032,640 पिक्सल) फोल्डेबल पॉलेड डिस्प्ले हैं, जिनकी रिफ्रेश रेट 165Hz और अधिक तम ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। अल्ट्रा मॉडल 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6-इंच (1,05631,066 पिक्सल) pOLED बाहरी स्क्रीन से लैस है, जबकि रेजऱ 40 में 1.5-इंच छोटा कवर डिस्प्ले है। मोटोरोला रेजऱ 40 और मोटोरोला रेजऱ 40 अल्ट्रा क्रमश: स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप द्वारा संचालित हैं।

फोटो और वीडियो के लिए, मोटोरोला रेजऱ 40 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है, जबकि रेजऱ 40 अल्ट्रा में ओआईएस सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल सैकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। दोनों हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।

हैंडसेट में 512 त्रक्च तक स्टोरेज है। मोटोरोला रेजऱ 40 और मोटोरोला रेजऱ 40 अल्ट्रा की क्रमश: 3,800mAh और 4,200mAh बैटरी क्षमता है। कंपनी के अनुसार, मोटोरोला रेजऱ 40 को 33W पर चार्ज किया जा सकता है, जबकि मोटोरोला रेजर अल्ट्रा 40 को 30W पर चार्ज किया जा सकता है और यह 8W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा : बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में 3 जुलाई को होंगे लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो