नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) की शुरुआत 1928 में अमरीका में हुई थी। 2011 में मोटोरोला दो हिस्सों Motorola Mobility और Motorola Solutions में बंट गई। 2014 में Motorola Mobility को चाइनीज़ कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने खरीद लिया। मोटोरोला सालों से अपने मोबाइल फोन्स के लिए जानी जाती है। मोटोरोला को लेनोवो द्वारा खरीदे जाने के बाद से कंपनी ने मार्केट में समय-समय पर स्मार्टफोन्स लाना शुरू कर दिया। स्मार्टफोन्स की इसी लिस्ट में मोटोरोला ने अब एक नया नाम जोड़ा है। आज 3 नवंबर 2021, बुधवार को कंपनी ने नया स्मार्टफोन Motorola Moto G51 चीन में लॉन्च किया है।
कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता Moto G51 की कीमत 1,499 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 17,500 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल चीन में जल्द ही शुरू होगी। भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।