scriptशीतलहर और ठंड के कारण बढ़ाई गई छुट्टियां, अब 4 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल- कॉलेज | School closed till 04 January due to heavy cold in Up Mirzapur | Patrika News
मिर्जापुर

शीतलहर और ठंड के कारण बढ़ाई गई छुट्टियां, अब 4 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल- कॉलेज

आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल- कॉलेज पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मिर्जापुरDec 24, 2019 / 11:00 am

Akhilesh Tripathi

mirzapur school band

मिर्जापुर स्कूल बंद

मिर्जापुर. शीतलहर और भीषण ठंड को देखते हुए मिर्जापुर के डीएम ने सभी प्राइमरी स्कूल और कॉलेज को चार जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान जनपद के सभी सीबीएससी, आईसीएससी, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय और बोर्ड द्वारा संचालित प्राइमरी से लेकर इंटर कॉलेज, तकनीकी संस्थान आंगनवाड़ी केंद्र समस्त उच्च शिक्षण संस्थान तकनीकी संस्थान बंद रहेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से आदेश नहीं मानने वाले स्कूलों को चेतावनी भी दी गयी है। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल- कॉलेज पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

ठंड की वजह से बदली स्कूलों की टाइमिंग, अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे स्कूल

बता दें कि ठंड को चलते पूर्वांचल के कई जिलों में स्कूल बंद है । प्रयागराज में स्कूल और कॉलेज पांच जनवरी तक के लिये बंद कर दिये गए हैं। बलिया और कुशीनगर में डीएम के आदेश से इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल 26 दिसम्बर तक बंद कर दिेये गए हैं। फतेहपुर, बस्ती, गोरखपुर व कुशीनगर के स्कूल 24 दिसम्बर तक बंद किये गए हैं। आजमगढ़ में भी 23 और 24 दिसम्बर को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिये गए है जबकि चंदौली और सोनभद्र में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है ।
BY- SURESH SINGH

Hindi News / Mirzapur / शीतलहर और ठंड के कारण बढ़ाई गई छुट्टियां, अब 4 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल- कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो