चोरी के आरोप में नाबालिग की बुरी तरह से पिटाई
सूत्रों के मुताबिक यह मामला पहली जनवरी को हलिया थाना क्षेत्र के बरढीहा कला के सरहरा गांव का है।जहां आरोपियों ने पिटाई के बाद नाबालिग को पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे तक किशोर को थाने में बैठाए रखा। जब नाबालिग के पिता ने दो बोरा धान बेचकर रकम इकट्ठा किया और थाने पर दिया तब नाबालिग थाने से छूट पाया। घटना के बाद से सदमे में आए नाबालिग को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
SP नक्सल बोले…दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया
पीड़ित नाबालिग के पिता का कहना है कि बीते एक जनवरी को मेरा बेटा सुबह सो कर उठा था तभी 8 बजे कोटेदार और ग्राम प्रधान पन्नालाल के बेटे कुछ लोगों के साथ आए और मेरे बेटे पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके हाथ बांधकर अपने साथ ले गए। वहां पर दबंगों ने मेरे बेटे को जी भर कर पीटा और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।एसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि मामला सामने आने पर थाने के सिपाहियों को मौके पर भेजा। पिटाई करने वाले दो लोगों की हिरासत में लिया गया है। मौके मौजूद अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पीड़ित के परिवार की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।