प्रियांशु ओझा सपा का सक्रिय कार्यकर्ता था
आपको बता दें कि मिर्जापुर के कटरा कोतवाली स्थित हरना की गली निवासी प्रियांशु ओझा (25 वर्ष) की उस समय गला काट कर हत्या हो गई जब वह अपने घर वापस लौट रहा था। प्रियांशु ओझा सपा का सक्रिय कार्यकर्ता था और सपा के हर कार्यक्रम में भाग लेता था। घटना के बारे में पर्व के लोगों ने बताया कि रोज की भांति प्रियांशु अपनी स्कूटी से वापस घर आ रहा था। जैसे ही वह घर वाली गली में मुदा शिव मंदिर के पास छुपे हुए हमलावरों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। प्रियांशु की उनसे कहा सुनी होने लगी। अनलोगन ने धारदार हथियार से प्रियांशु पर हमला कर दिया। हमला इतना तेज था कि सर से खून का फव्वारा निकल पड़ा।आस पास के लोगों ने इसके बारे में घर वालों को सूचना दी। घरवाले स्कूटी से ही प्रियांशु को ले कर अस्पताल भागे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रियांशु के पिता ने बताया कि वह कई बार अखिलेश यादव से भी मिल चुका था। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव से सहायता की गुहार लगाई है। बुरी तरह से टूट चुके पिता ने अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि आपका सिपाही मर चुका है।