कुल्हाड़ी के वार से बुजुर्ग दंपति की पौत्र ने की हत्या
जानकारी के मुताबिक तालर गांव में पितांबर अपने बच्चों के साथ रहते थे। उनके परिवार में पत्नी हीरावती, बेटा नरसिंह पुत्र वधु और पौत्र है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे पौत्र ने अचानक से अपने दादा-दादी पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से बुजुर्ग दम्पति के सिर और चेहरे पर गंभीर चोंटे आ गई।
खुद को भी चाकू मारकर किया घायल
घर में अचानक शोर शराबा सुनकर परिजन और ग्रामीण जब तक पौत्र को पकड़ते तब तक उसने खुद को चाकू मार लिया। इसके बाद परिजनों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पितांबर और उनकी पत्नी हीरावती को मृत घोषित कर दिया। सीओ ऑपरेशन महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गांजे के लिए रुपये नहीं देने पर किशोर पौत्र ने दादा-दादी की हत्या कर दी है।