दिल्ली में 1.55 करोड़ है मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है और कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख है और युवा वोटरों की संख्या 25.89 लाख है। पहली बार मतदान करने वाले वोटरों की संख्या 2.08 लाख हैं।
यह मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरी मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। बता दें कि CEC राजीव कुमार फरवरी में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने अतिरिक्त वोटों को लेकर चुनाव आयोग पर लगे आरोपों का जवाब दिया।
EVM को लेकर कही ये बात
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने ईवीएम पर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि EVM में खामी का कोई सबूत नहीं है। ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है। ईवीएम में अवैध वोटों का कोई सवाल नहीं है और धांधली भी नहीं हो सकती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वोटर टर्नआउट बदलना असंभव है। कुछ पोलिंग पार्टी आधी रात या अगले दिन रिपोर्ट करते है। काउंटिंग से पहले फॉर्म 17सी मिलान किया जाता है।
दिल्ली चुनाव को लेकर तैयारी तेज
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था। वहीं कांग्रेस ने अब तक 48 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। वहीं अजित पवार की एनसीपी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। NCP की लिस्ट में 11 प्रत्याशियों का नाम था।
जनता BJP का सीएम बनाएगी-कमलजीत सेहरावत
दिल्ली चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद बीजेपी सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख आ गई है। ये बहुत खुशी की बात है कि दिल्ली की जनता को फिर से मतदान देकर अगले 5 सालों के लिए विकास की राजनीति के साथ चलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता अपना आशीर्वाद देकर बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाएगी।