scriptUP Crime : शिवम हत्याकांड के आरोपियों से मेरठ में पुलिस की मुठभेड़ | UP Crime : meerut poliice encounter in shubham murder case | Patrika News
मेरठ

UP Crime : शिवम हत्याकांड के आरोपियों से मेरठ में पुलिस की मुठभेड़

UP Crime : मेरठ में भाजपा नेता के रिश्तेदार शिवम की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। अब दो हत्यारोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। दोनों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया है। मुख्य अभियुक्त अभी फरार है।

मेरठJan 01, 2025 / 08:50 pm

Shivmani Tyagi

UP Crime : भाजपा नेता सुनील प्रधान के रिश्तेदार शिवम की हत्या के आरोपियों से मंगलवार को सरधना में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो आरोपी रोहित ऊर्फ लाला और शहज़ाद उर्फ कल्वी को गोली लगी है। गोली से घायल दोनों आरोपियों को पुलिस ने ही हॉस्पिटल भर्ती कराया है। अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है।

रंजिशन की गई शिवम की हत्या

सरधना थाना क्षेत्र के अक्खीपुर गांव में रह रहे शिवम की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। आल्टो कार में सवार होकर आए अपहरणकर्ताओं ने शिवम को उठा लिया था और फिर चाकूओं से गोदकर इसे मौत के घाट उतार दिया था। शिवम की अपने गांव के पूर्व प्रधान से रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश की वजह से वह थानाभवन क्षेत्र के गाँव अक्खीपुर में अपनी बहन के घर रहा था। गुरुवार को पेट्रोल।पंप के पास से इसका अपहरण कर लिया गया था। बाद में इसका शव नहर से मिला था। जांच तेजपाल का नाम भी सामने आया। जब पुलिस को पता चला कि इस हत्याकांड का मास्टमाइंड तेजपाल है तो वो फरार हो गया दुबई चला गया।

तीन अलग अलग टीम कर रही थी तलाश

इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने तीन अलग-अलग टीम गठित की थी। ये तीनों टीमें अपने-अपने चैनल से हत्यारोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि इस वारदात में शामिल दो हत्यारोपी रोहित और शहजाद नहर की पटरी के रास्ते से जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस के मुताबिक खुद को घिरता हुआ देख, दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में इन दोनों को गोली लगी। इसके बाद इन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया।

Hindi News / Meerut / UP Crime : शिवम हत्याकांड के आरोपियों से मेरठ में पुलिस की मुठभेड़

ट्रेंडिंग वीडियो