scriptSchool Closed: कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 2 दिन रहेंगे बंद | Patrika News
मेरठ

School Closed: कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 2 दिन रहेंगे बंद

School Closed: मेरठ में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। यह शीतकालीन अवकाश मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर भी लागू होगा।

मेरठDec 30, 2024 / 10:46 am

Aman Pandey

school holiday
School Closed: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित फर्रुखाबाद के परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। अवकाश तालिका के अनुसार, 2 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस दिन जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। भारी बारिश और ठंड के कारण जिला अधिकारी ने इसके निर्देश दिए हैं।
इसके साथ कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं को सुबह 9 बजे से पहले न चलाने का निर्देश भी दिया गया है। इस फैसले का उद्देश्य छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

शिक्षक आएंगे स्कूल

जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के नियन्त्रणाधीन समस्त परिषदीय मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त सीबीएसई / आईसीएसई और अन्य बोर्डों से सम्बद्ध विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं का दिनांक 30.12.2024 से 31.12.2024 तक अवकाश घोषित (Winter holidays announced) किया जाता है। हालांकि, शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मी विद्यालय में नियमित समय पर उपस्थित होकर शासकीय / विभागीय कार्यों का सम्पादन करेंगे।
School Closed, School holiday, public holiday, winter holiday,BSA Meerut,DM Meerut,Meerut Hindi latest news,Meerut Hindi samachar,Meerut latest news,Meerut news in hindi,patrika news,schools Winter holidays,Winter holidays announced
यह भी पढ़ें

महाकुंभ-2025 में यूपी पुलिस का सुरक्षा मॉडल, एमपी पुलिस ने दी सराहना

कड़ाई से कराया जाएगा पालन

जिलाधिकारी की ओर से जारी इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। यदि कहीं स्कूल खुले मिले तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Meerut / School Closed: कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 2 दिन रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो