सिर पर हथौड़े से वार करके उतारा मौत के घाट
घटना मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र की है। यहां रोहटा रोड पर स्टेट कॉलोनी पड़ती है। इसी कॉलोनी के रहने वाले 16 वर्षीय आर्यन ने अपने 17 वर्षीय दोस्त अभिनव की हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी। सीएनजी पंप के पास उसने वारदात को अंजाम दिया। हमलावर छात्र इतने गुस्से में था कि इसने सारे वार अपने दोस्त के सिर पर किये। इस हमले में बुरी तरह से घायल हुए अभिनव ने दम तोड़ दिया।
हत्या के पीछे आया गलफ्रैंड कनेक्शन
अभिनव के पिता सुनील कुमार ने बताया कि उनका बेटा शनिवार को आर्यन के साथ मंगल पांडेय कॉलोनी में फिजिक्स की कोचिंग लेने के लिए गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा तो चिंता हुई। उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि अंतिम बार अभिनव को आर्यन के साथ ही देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने आर्यन को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि अभिनव उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था। आर्यन ने बताया कि ‘मेरे फोन से अभिनव ने मेरी गर्लफ्रेंड के कुछ फोटो ले लिए थे और इसके बाद से वह मेरी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था’ बताया कि बार-बार समझाने पर भी नहीं समझा तो मैने उसकी हत्या कर दी। इस घटना को जानकर हर कोई हैरान है।