scriptUP Crime : 11वी के छात्र ने साथी स्टूडेंट को मौत के घाट उतारा, गर्लफ्रेंड कनेक्शन बना वारदात की वजह | UP Crime: 11th class student murdered fellow student | Patrika News
यूपी न्यूज

UP Crime : 11वी के छात्र ने साथी स्टूडेंट को मौत के घाट उतारा, गर्लफ्रेंड कनेक्शन बना वारदात की वजह

UP Crime : गिरफ्तार होने पर हत्यारोपी छात्र ने बताया कि उसका दोस्त गर्लफ्रेंड को परेशान कर रहा था।

मेरठDec 29, 2024 / 12:31 pm

Shivmani Tyagi

Minor raped and murdered in Barmer
UP Crime : मेरठ में 16 वर्षीय एक स्टूडेंट ने अपने 17 वर्षीय दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। इसने अपने दोस्त को हथौड़े से पीट-पीट कर मार डाला। घटना के पीछे गर्लफ्रेंड की कथित न्यूड फोटो वजह बताई जा रही है।

सिर पर हथौड़े से वार करके उतारा मौत के घाट

घटना मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र की है। यहां रोहटा रोड पर स्टेट कॉलोनी पड़ती है। इसी कॉलोनी के रहने वाले 16 वर्षीय आर्यन ने अपने 17 वर्षीय दोस्त अभिनव की हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी। सीएनजी पंप के पास उसने वारदात को अंजाम दिया। हमलावर छात्र इतने गुस्से में था कि इसने सारे वार अपने दोस्त के सिर पर किये। इस हमले में बुरी तरह से घायल हुए अभिनव ने दम तोड़ दिया।

हत्या के पीछे आया गलफ्रैंड कनेक्शन

अभिनव के पिता सुनील कुमार ने बताया कि उनका बेटा शनिवार को आर्यन के साथ मंगल पांडेय कॉलोनी में फिजिक्स की कोचिंग लेने के लिए गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा तो चिंता हुई। उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि अंतिम बार अभिनव को आर्यन के साथ ही देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने आर्यन को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि अभिनव उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था। आर्यन ने बताया कि ‘मेरे फोन से अभिनव ने मेरी गर्लफ्रेंड के कुछ फोटो ले लिए थे और इसके बाद से वह मेरी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था’ बताया कि बार-बार समझाने पर भी नहीं समझा तो मैने उसकी हत्या कर दी। इस घटना को जानकर हर कोई हैरान है।

Hindi News / UP News / UP Crime : 11वी के छात्र ने साथी स्टूडेंट को मौत के घाट उतारा, गर्लफ्रेंड कनेक्शन बना वारदात की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो