scriptमेरठ में सेना का फर्जी कर्नल गिरफ्तार, भर्ती के नाम पर युवाओं को बनाया शिकार; खोले बडे राज | STF arrested fake army colonel in Meerut | Patrika News
मेरठ

मेरठ में सेना का फर्जी कर्नल गिरफ्तार, भर्ती के नाम पर युवाओं को बनाया शिकार; खोले बडे राज

Meerut News: मेरठ में सेना का फर्जी कर्नल गिरफ्तार किया गया है। सेना का फर्जी कर्नल आर्मी की वर्दी पहनकर लोगों को रौब झाड़ता था। फर्जी कर्नल को मेरठ एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है।

मेरठSep 12, 2023 / 02:39 pm

Kamta Tripathi

meerut news

आरोपी द्वारा बनाई गई सेना के कर्नल की फर्जी आईडी।

Meerut News: मेरठ STF ने सेना के फर्जी कर्नल को गिरफ्तार किया है। फर्जी कर्नल ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में बड़े राज खोले हैं। फर्जी कर्नल सेना में भर्ती का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बनाता था। STF मेरठ यूनिट को जानकारी मिली थी कि सेना में भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगने वाला शातिर फर्जी कर्नल बनकर घूम रहा है। इसकी जानकारी सेना को दी गई तो सेना की मिलिट्री इंटेलीजेंस भी सक्रिय हुई। इसके बाद शातिर फर्जी कर्नल की तलाश की गई। मिलिट्री इंटेलीजेंस Military Intelligence को पता चला कि सेना में ड्राइवर पद से रिटायर्ड हुआ सत्यपाल सिंह कर्नल बनकर बेरोजगार युवकों को ठग रहा है। इसके बाद मिलिट्री इंटेलीजेंस के इनपुट पर एसटीएफ मेरठ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
t1205.jpg
आरोपी सत्यपाल सिंह यादव कर्नल डीएस चौहान के नाम की नेम प्लेट लगाकर युवाओं से भर्ती के नाम पर ठगी करता था। आरोपी के पास से फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, स्टांप, प्रिंटर, कर्नल की वर्दी और एक फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ है। फजी कर्नल कई राज्यों के युवाओं से करोड़ों रुपए की ठगी सेना में भर्ती के नाम पर कर चुका है। आरोपी के खिलाफ गंगानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसटीएफ एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि गंगानगर के कसेरूबक्सर का रहने वाला सत्यपाल सिंह यादव सेना में चालक पद से रिटायर हुआ है। वह पुणे में तैनात कर्नल डीएस चौहान की कार का ड्राइवर था। रिटायरमेंट के बाद सत्यपाल सिंह ने कर्नल डीएस चौहान के नेम प्लेट बनवाई। कर्नल की वर्दी पहनकर एक फर्जी फोटो आईडी बना ली।

इसके बाद उसने सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं को ठगना शुरू कर दिया। फर्जी कर्नल डीएस चौहान बताकर अपनी पोस्टिंग पुणे में बताता था। इतना ही नहीं आरोपी ने बहुत से युवाओं से सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करते हुए मोटी रकम लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए थे। पिछले सात साल में उसने बहुत से युवाओं से ठगी करके करोड़ों रुपए की रकम हड़प ली थी। शिकायत पर एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलीजेंस सत्यपाल सिंह के पीछे लगी थी।
सोमवार को साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी की गिरफ्तार की गई है। सत्यपाल सिंह के घर से बैंकों की चेकबुक मिली हैं। कर्नल डीएस चौहान नाम का फर्जी परिचय पत्र बरामद हुआ है।
farji_army_mohar.jpg
यह भी पढ़ें

Meerut news: मेरठ के भावनपुर में युवक को मारी गोली, पुलिस मौके पर

पूछताछ में फर्जी कर्नल ने बताया कि उसने उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों के सैकड़ों युवाओं के साथ ठगी की है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सत्यपाल का बेटा रजत उर्फ देवेंद्र अपने लैपटॉप पर टाइप करके फर्जी ज्वानिंग लेटर प्रिंट निकालता था।

Hindi News / Meerut / मेरठ में सेना का फर्जी कर्नल गिरफ्तार, भर्ती के नाम पर युवाओं को बनाया शिकार; खोले बडे राज

ट्रेंडिंग वीडियो