scriptजानिए क्या आप में भी है लीडरशिप क्वालिटी और मैनेजमेंट की कला | Know if you have management art in yourself | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

जानिए क्या आप में भी है लीडरशिप क्वालिटी और मैनेजमेंट की कला

क्या आप जानते हैं अपने एम्प्लाइज का मोरल बूस्ट करना यानी उन्हें अपनी शक्ति का एहसास करवाना? परखिए खुद को इन सवालों का जवाब देकर-

Feb 23, 2019 / 01:48 pm

सुनील शर्मा

startup,success mantra,start up,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,

startup,success mantra,start up,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,

टीम का लीडर अगर मजबूत हो तो टीम हमेशा कामयाबी के रथ पर सवारी करती है। टीम को सफल बनाने के लिए लीडर यानी बॉस को टीम में जान फूंकना भी आना चाहिए। क्या आप जानते हैं अपने एम्प्लाइज का मोरल बूस्ट करना यानी उन्हें अपनी शक्ति का एहसास करवाना? परखिए खुद को इन सवालों का जवाब देकर-

1. जब कंपनी किसी कारण से घाटे में जा रही हो तो आपका रूख रहेगा?
(अ) कर्मचारियों को कोसते रहेंगे।
(ब) सारे नुकसान के लिए एम्प्लॉइज को जिम्मेदार मानेंगे।
(स) बेहतर काम के लिए टीम का मनोबल बढ़ाएंगे।
(द) उन्हें अपने हाल पर छोड़ देंगे।

2. जब ज्यादातर कर्मचारी निराश होकर नौकरी छोडऩे तक की मानसिकता बनाने लगें?
(अ) उनसे अनौपचारिक बात करेंगे और उसे प्रोत्साहित करेंगे।
(ब) उसकी परवाह नहीं करेंगे।
(स) उसे बुलाकर ऐसी हरकत करने के लिए डांटेंगे।
(द) बात करना बंद कर देंगे।

3. सफल बॉस वही है, जिससे हर कर्मचारी मोटिवेट हो सके?
(अ) मोटिवेशन इंसान के लिए प्राणवायु है, मनोबल बढ़ाना चाहिए।
(ब) ये सब फालतू की बातें हैं।
(स) मोटिवेशन से ना होने वाला काम भी हो सकता है।
(द) यही सफलता का मूल मंत्र है।

आप इन तीनों प्रश्नों के उत्तर एक जगह लिख लें और फिर नीचे दिए गए उत्तरों के अनुसार अपने अंकों की गणना करें।

1. (अ) 2 (ब) 1 (स) 5 (द) 0
2. (अ) 5 (ब) 1 (स) 0 (द) 2
3. (अ) 5 (ब) 0 (स) 2 (द) 3

अपने अंकों के आधार पर जांचे, आप कैसे लीडर हैं

Hindi News / Education News / Management Mantra / जानिए क्या आप में भी है लीडरशिप क्वालिटी और मैनेजमेंट की कला

ट्रेंडिंग वीडियो