कब होगी परीक्षा? (RPSC Recruitment Exam Date)
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 19 जनवरी को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 2 बजेतक चलेगी। परीक्षा में उत्तर पत्र के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। कब जारी होगा एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध होगा, जिसके माध्यम से कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही दिया जाएगा।
ये दिशा-निर्देश का पालन करना है जरूरी
परीक्षा केंद्र पर किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही दिया जाएगा। सुरक्षा जांच एवं पहचान के लिए सभी कैंडिडेट्स निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड (रंगीन प्रिंटआउट) के साथ उपस्थित हों। वहीं आधार कार्ड पर पुरानी या धुंधली फोटो होने की स्थिति में अन्य फोटो युक्त आईडी जैसे कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ उपस्थित हों। यही नहीं आयोग ने अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है। ऐसे किसी भी परिस्थिति में 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें।