Supreme Court Vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदनकर्ता के पास रिसर्च और एनालिटिकल स्किल्स, राइटिंग एबिलिटी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही विभिन्न सर्च इंजनों जैसे ई-एससीआर, मनुपात्रा, लेक्सिसनेक्सिस, वेस्टलॉ, एससीसी ऑनलाइन, आदि का इस्तेमाल करने की जानकारी भी हो। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
Supreme Court Vacancy 2025: इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के कुल 90 पदों को भरा जाना है।उम्मीदवारों की आयु 2 फरवरी, 2025 तक 20 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।इस पद के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान उम्मीदवारों को करना होगा। शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में ही दिया जा सकता है। इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
Supreme Court: तीन चरणों में होगी परीक्षा
लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें पहले चरण में MCQ सवाल पूछे जाएंगे। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी और तीसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाएगा। पहलेऔर दूसरे चरण की परीक्षा एक ही दिन मेंदो शिफ्ट मेंआयोजित की जाएगी। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 80 हजार रूपये सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर किये जाएंगे।