ITBP Recruitment: इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 48 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसमें सामान्य वर्ग (General) के 21 पद, ओबीसी (OBC) के 13 पद, अनुसूचित जाति (SC) के 7 पद शामिल है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति (ST) के 3 पद और ईडब्ल्यूएस (EWS) के 4 पद भी शामिल हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिला उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
ITBP vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल या संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 19 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ITBP: 5 चरणों के आधार पर होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 5 चरणों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test), दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification), मेडिकल परीक्षण और साक्षात्कार (Interview) शामिल है।