6 लोगों को किया गिरफ्तार
पथानामथिट्टा के पुलिस अधीक्षक वीजी विनोद कुमार ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दो पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने एक मामले में 5 लोगों को और दूसरे मामले में एक अकेले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में की जा रही है।
13 साल की उम्र में हुआ पहली बार यौन शोषण
पथानामथिट्टा सीडब्ल्यूसी के प्रमुख एडवोकेट एन राजीव ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि यह मामला 15 दिन पहले समिति के सामने आया था। उस दौरान मैंने पीड़िता से कहा था कि वह अपनी मां के साथ समिति के समक्ष पेश हो। इसके बाद उसे काउंसलिंग दी गई और उसने काउंसलिंग के दौरान बताया कि 13 साल की उम्र से उसके साथ यौन शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने इस बारे में अपने परिजनों को नहीं बताया था। लड़की एक जिला स्तरीय एथलीट है, इसलिए उसने विभिन्न खेल शिविरों में भाग लिया है। हो सकता है कि इस स्थिति में उसके साथ यौन शोषण हुआ हो।
पिता के मोबाइल में अपराधियों के नंबर किए सेव
दरअसल, दलित लड़की ने अपने पिता के मोबाइल में अपराधियों के नंबर सेव किए हुए थे। CWC पथानामथिट्टा प्रमुख एन राजीव ने कहा कि दलित लड़की की विश्वसनीयता का पता लगाने के लिए मनोवैज्ञानिकों ने उसके साथ बात की। इसके बाद मनोवैज्ञानिकों ने अपराधियों के नाम जानने के लिए उसके पिता के मोबाइल की भी जांच की। उन्होंने कहा कि जांच आगे बढ़ने पर और लोगों के नाम भी शामिल हो सकते है।