scriptITBP Recruitment: आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन | ITBP Recruitment for the post of Assistant Commandant in ITBP | Patrika News
शिक्षा

ITBP Recruitment: आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

ITBP Recruitment: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास टेलीकॉम…

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 03:01 pm

Anurag Animesh

ITBP Recruitment

ITBP Recruitment

ITBP Recruitment: ITBP में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने असिस्टेंट कमांडेंट टेलीकॉम के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 19 फरवरी 2025 तक चलेगी। 19 फरवरी 2025 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- राजस्थान में जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट सहायक के हजारों पदों पर निकली भर्ती

ITBP Recruitment: इतने पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 48 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसमें सामान्य वर्ग (General) के 21 पद, ओबीसी (OBC) के 13 पद, अनुसूचित जाति (SC) के 7 पद शामिल है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति (ST) के 3 पद और ईडब्ल्यूएस (EWS) के 4 पद भी शामिल हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिला उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC Teacher Vacancy: तीसरी बिहार शिक्षक भर्ती में कई हजार पद रह गए खाली, चौथे चरण में 50 हजार से अधिक सीटों पर निकल सकती है भर्ती

ITBP vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता


इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल या संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 19 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ITBP Recruitment Notification

यह खबर भी पढ़ें:- Bihar DElEd Admission 2025: बिहार डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन आज से शुरू, इस लिंक से कर सकते हैं अप्लाई

ITBP: 5 चरणों के आधार पर होगा चयन


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 5 चरणों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test), दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification), मेडिकल परीक्षण और साक्षात्कार (Interview) शामिल है।

Hindi News / Education News / ITBP Recruitment: आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो